Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में लाड़ली बहनों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। आने वाले दिनों में महिलाओं को 16वीं किस्त का पैसा मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत स्वास्थ्य,पोषण और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए महिलाओं को ₹1250 दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सभी महिलाओं का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
इतना ही नहीं महिला की आयु भी 21-60 वर्ष होनी चाहिए,तथा उसे विशिष्ट मानदंड पूरे करने चाहिए। आने वाले दिनों में जब भी इस योजना के आवेदन शुरु होंगे, उससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि इस योजना की क्या पात्रता एवं मानदंड हैं…जानिए यहां।
इस योजना के लिए आवेदन करने वाली जो भी महिला पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करेगी, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा तथा उसे कोई राशि नहीं मिलेगी,जिनकी स्वयं/परिवार की संयुक्त रूप से घोषित वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है।
जिसका स्वयं/परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता हो जो स्वयं 10 लाख रूपये की राशि प्राप्त कर रही हैं। भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत 1250/- या उससे अधिक प्रति माह जिसका स्वयं/परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) में निर्वाचित जनप्रतिनिधि हो।
जो स्वयं/उसके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। जिनके पास स्वयं/परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) है।मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने की थी।
इसमें उन्होंने वादा किया था कि धीरे-धीरे इस राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा।शुरुआत में एक हजार रुपए की राशि प्रदान कि जाती थी। लेकिन कुछ समय बाद ही इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया था। तभी से लोगों को इंतजार था कि कब इस राशि में अगली बढ़ोतरी की जाएगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा