Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी पर उपचुनाव होना है। इसके लिए प्रत्याशियों को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीएम डॉ मोहन यादव और पार्टी नेताओं की उपस्थिति में गुरुवार को विजयपुर में रोड शो कर प्रत्याशी रामनिवास रावत का नामांकन पत्र दाखिल कराया गया। इसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा वोट बैंक की तरह उपयोग किया। 13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर आप सभी कांग्रेस से हिसाब चुकता करें। आप सभी बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को विजयी बनाएं।

हमारी सरकार इस क्षेत्र के सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाएगी। लाडली बहना को लेकर कहा कि मैं जब-जब प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में पैसे भेजता हूं, कांगेस पार्टी और उसके नेताओं के पेट में मरोड़ होने लगती है।

लाडली बहनों को लेकर किया बड़ा वादा

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में ये बहनें जुड़ी रहेगी तो हमारी बहनों 3000 रुपए महीना तक देने का हमारी सरकार के संकल्प पत्र में है। जिन बहनों के नाम लाडली बहना में छूट गए हैं, उपचुनाव बाद सभी के नाम जोड़े जाएंगे। एक एक बहन का नाम जोड़ेंगे।

भाजपा सरकार सीमा पर जवान और खेत पर किसान को सम्मान देने का कार्य करती है। कांग्रेस पार्टी किसानों की जमीन नीलाम करती थी। कभी किसानों के हितों के लिए कार्य नहीं किया। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की जिंदगी में बदलाव लाने का कार्य कर रही है।

भीड़ देख उत्साहित हुए मोहन

सीएम ने कहा कि आप सभी की इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थिति यह दर्शाती है कि विजयपुर विधानसभा में भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजय होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जो कहती है वह करती है। एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में प्रति माह 1250 रुपए भेजे जा रहे हैं। अभी तो एक साल भी इस सरकार को पूरा नहीं हुए हैं। लाड़ली बहनों को लेकर हमारी सरकार ने जो संकल्प लिए हैं, वह सभी पूरे किए जाएंगे।