Ladli Bahna yojana : लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी खबर, अचानक कम हो गई योजना की राशि, 2160 महिलाएं हुई स्कीम से बाहर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को कुशाभाव ठाकरे सभागार भोपाल से मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ से भी अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 1552.73 करोड़ रुपए सीएम डॉ.मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक महिलाओं को 1250 रुपए की 22वीं किस्त जारी की है। इस दौरान उन्होंने 450 में …

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को कुशाभाव ठाकरे सभागार भोपाल से मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ से भी अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 1552.73 करोड़ रुपए सीएम डॉ.मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक महिलाओं को 1250 रुपए की 22वीं किस्त जारी की है। इस दौरान उन्होंने 450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना की 26 लाख से अधिक पात्र हितग्राही बहनों को ₹55.95 करोड़ की अनुदान राशि अंतरित किए गए है।
लाड़ली बहना योजना की 21वीं किसी सीएम मोहन यादव के द्वारा 10 फरवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.27 करोड़ पात्र हितग्राही महिलाओं को 1553 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई थी जबकि 8 मार्च को 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 22वीं किस्त 1552.73 करोड़ रुपए ही दिए गए यानि की 27 लाख रुपए कम होते है। उदाहरण (पिछली राशि 1553 - 1552.73 वर्तमान राशि)
2160 लाड़ली बहने योजना से हुई अपात्र - ladli Behna Yojana
मध्य प्रदेश सरकार 8 मार्च को राजधानी भोपाल से 22वीं किस्त जारी की इस दौरान नारी शक्तियों कि कवायत की, इस दौरान 1552.73 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी किए जबकि पिछले महीने 1553 करोड़ रुपए जारी हुए थे। यानी कि 27 लाख रुपए कम है। अगर इसमें कैलकुलेट किया जाए तो 27,00000 ÷1250 =2160 यानी कि लाडली बहना योजना से 2160 महिलाएं अपात्र की गई है।
MP में नहीं है 1.27 करोड़ लाड़ली बहने
मध्य प्रदेश में जब योजना लगी हुई तब 1.33 करोड़ लाड़ली बहने पात्र थी लेकिन धीरे - धीरे योजना से अपात्र होती गई। वर्तमान में जो कम राशि हुई है उससे कैलकुलेट करने पर पता चला कि एक बार फिर 2160 महिलाएं अपात्र हो गई है। इस हिसाब से 1.2697840 करोड़ यानी कि 1.26 करोड़ महिलाएं ही पात्र है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब एक किस्त में 1.27 करोड़ महिलाओं को 1553 करोड़ रुपए दिए जाते है तो वही अगली किसी में घटकर 1552.73 करोड़ रुपए कैसे हो जाते है।
इन वजहों से कट जाते है योजना से नाम
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की पात्रता नियम बनाए गए है। जैसे कि 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं ही पात्र मानी जाती है। इसके अलावा डीबीटी EKYC या दस्तावेज में कुछ गड़बड़ी होने की वजह से भी अपात्र हो जाते हैं। यही वजह रही होगी कि जो 2160 महिलाएं अपात्र हुई है या तो उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई होगी या तो फिर दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी रही होगी।
ऐसे देखे रिजेक्ट लिस्ट
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन की स्थिति जानने के लिए वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र आईडी दर्ज करें। इसके बाद समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके बाद रिजेक्ट लिस्ट सामने आ जाएगी या फिर
अगर आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप हेल्प डेस्क नंबर 0755 2700800 पर संपर्क कर सकते हैं।