MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना जिले में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम और मध्य प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों को उपहार देने का ऐलान किया है

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि आने वाली 10 तारीख को 1250 रुपए और रक्षाबंधन उपहार 250 रुपए एक साथ सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में डालेंगे। रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बहनों से राखी बंधवाएंगे, वही, रीवा संभाग की 11.26 लाख पात्र हितग्राही महिलाओं को लाभान्वित करेंगे

Rewa News: रीवा से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन पर सियासत, क्या चल पाएगी यह गाड़ी, वायरल हुआ पोस्टर

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक रीवा संभाग में लाडली बहना योजना से लाभान्वित 1126546 बहनों के खाते में मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा 10 अगस्त को योजना के 1250 रुपए एवं रक्षाबंधन उपहार 250 रुपए सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजेंगे।

10 तारीख को लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए MP news

हाल ही में खबर सामने आई थी कि 2 अगस्त को सीएम मोहन यादव लाडली बहनों को 250 रुपए खाते में रक्षाबंधन उपहार डालेंगे ,लेकिन मोहन यादव के द्वारा आज सतना में ऐलान करते हुए कहा कि आने वाली 10 तारीख को प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों को योजना की 1250 रुपए के साथ रक्षाबंधन उपहार 250 रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में डालेंगे। कुल मिलाकर इस योजना की आने वाली किस्त ₹1500 के रूप में लाडली बहन योजना की लाभान्वित महिलाओं को दिया जाएगा

रीवा संभाग की 11.26 लाख बहने होगी लाभान्वित

मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा 10 अगस्त को मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं को ₹1500 उपहार के रूप में देने जा रहे हैं। (पुराने आंकड़ों के मुताबिक) रीवा में 383693 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा ,वही सतना जिले में 360682, सीधी जिले 199552 और सिंगरौली जिले की 182619 महिलाओं को 10 अगस्त को रक्षाबंधन उपहार दिया जाएगा

इन 11 जिलों में 17 दिन मनेगा उत्सव

मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य अतिथि में रक्षाबंधन से पहले 17 दिन तक आयोजित होने वाले बहना हितग्राही का आभार और उपहार कार्यक्रम मध्य प्रदेश के चयनित 11 जिलों में मनाया जाएगा जिसमें ,सतना, नरसिंहपुर ,मंडला ,बालाघाट ,बैतूल ,शिवपुरी, अनूपपुर, टीकमगढ़ और डिंडोरी का नाम शामिल किया गया है। इस दौरान सांसद मंत्री विधायक महिलाओं से राखी बंधवाएंगे, और तत्काल 250 रुपए उपहार देंगे, जिसके बाद अन्य जिलों में 10 अगस्त को उपहार मिलेगा

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1818951505765859392?t=RJYgs_smeQ5wtqCxcodFdg&s=19