Ladali Behna Yojana: लाडली महिला योजना के अंतर्गत महिलाओं को 10 से ₹15000 की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी CM मोहन यादव ने ऐलान किया है।

Ladali Behna Yojana लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त महिलाओं के खाते में पहुंच चुकी है, जिसके साथ ही₹250 रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर भी सीएम मोहन यादव ने महिलाओं के खाते में भेजे हैं यानी कुल मिलाकर महिलाओं के खाते में 15वीं किस्त के रूप में ₹1500 की राशि आई है।

आपको बता दें तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया था की, लाडली बहनों को सिर्फ 1500 या ₹1200 तक है सीमित नहीं रखा जाएगा। आने वाले दिनों में उनका 10 से ₹15000 तक की इनकम राज्य सरकार द्वारा करवाई जाएगी, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके एवं महिला सशक्तिकरण किया जा सके।

CM मोहन यादव ने किया Ladali Behna Yojana ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में टीकमगढ़ जिले का दौरा किया है, इस यात्रा में उन्होंने न केवल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया बल्कि क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित किया, इस दौरे के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानते हैं और विचार करते हैं।

महिला सशक्तीकरण

मुख्यमंत्री ने बताया कि उस दिन टीकमगढ़ की 2,11,000 बहनों के खातों में लाडली लक्ष्मी योजना की राशि और रक्षाबंधन की अतिरिक्त राशि जमा की गई। उन्होंने इस योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर प्रतिमाह 10,000 से 15,000 रुपये करने का विचार भी व्यक्त किया।