Kolkata Doctor Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस की ऑटोप्सी रिपोर्ट में कई अहम खुलासा हुआ है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा जैसे कई सबूत मिले हैं।

Kolkata Doctor Case कोलकाता रेप-मर्डर केस की ऑटोप्सी रिपोर्ट में कई अहम खुलासा हुआ है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा जैसे कई सबूत मिले हैं। इसके अनुसार, पीड़िता के सिर, चेहरे, गर्दन, हाथ और गुप्तांगों पर 14 से ज्यादा चोटों के निशान हैं। साथ ही मौत की वजह हाथों से गला घोंटना माना गया है। मृत्यु के तरीके को हत्या माना गया है।

साथ ही रिपोर्ट में सेक्सुअल असॉल्ट की आशंका भी जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के गुप्तांग में सफेद, गाढ़ा तरल पाया गया है और फेफड़ों में रक्तस्राव, खून के थक्के जमने की बात भी कही गई है। हालांकि, फ्रेक्चर के कोई संकेत नहीं मिले है।

जांच के दौरान मिले खून और अन्य तरल के नमूनों को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है। ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है कि आधी नींद में अचानक हमले के बाद ट्रेनी डॉक्टर ने बचाव के लिए चीखने की कोशिश की होगी, मगर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया होगा। फिर उसने गला भी घोंट इस कारण ट्रेनी डॉक्टर की थायरॉयड कार्टिलेज भी टूट गया।

कोलकाता के डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर सोमवार को आधी रात को रिज पर लोगों के एक समूह ने मौन कैंडल मार्च निकाला, आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग करने के अलावा, शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक प्रदर्शन का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और सार्वजनिक स्थानों को पुनः प्राप्त करना था।