आखिर क्यों? गिरफ्तार हुए देश के मशहूर शिक्षक Khan Sir, वजह आई सामने,पटना पुलिस ने दी पूरी जानकारी
कल पटना पुलिस ने देश की मशहूर शिक्षक खान सर को गिरफ्तार किया था। किस वजह से एक गिरफ्तारी हुई थी इसकी जानकारी पुलिस ने दे दी है।
Khan Sir Arrest: पटना पुलिस ने सफाई दी है। पटना पुलिस ने साफ कहा है कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया, उनसे बार-बार थाने से चले जाने को कहा जा रहा था लेकिन खान सर इसके लिए तैयार नहीं थे। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस खबर की जानकारी दी।
Also Read:-लाडली बहना आवास योजना की नई लिस्ट जारी,देखें अपना नाम,खाते में जाएंगे 1.20 लाख रुपए
उन्होंने कहा कि खान सर को हिरासत में लिए जाने या गिरफ्तार किए जाने की खबर बेबुनियाद है। तो आप कह सकते हैं कि सड़क पर घंटों हंगामा चलता रहा और इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है जहां खान सर इस पुलिस वाहन में बैठे नजर आ रहे हैं,लेकिन बाद में इन खबरों का खंडन किया गया और पटना एसएसपी ने कहा कि न तो हमने कभी खान सर को हिरासत में लिया और न ही उन्हें गिरफ्तार किया।
जब उनसे सवाल पूछा गया कि खान सर कहां गए थे? तो उन्होंने कहा कि जब उन्हें स्कूल जाना था तो वे वहां पहुंच गए होंगे, देखिए हम आपको वो तस्वीर दिखा रहे हैं जहां पुलिस छात्रों पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है ये हंगामा घंटों चलता रहा हालांकि इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह पूरे मामले को शांत कराया गया लेकिन छात्र लगातार आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
सुन लीजिए जब तक आयोग पीछे नहीं हटता तब तक कुछ भी होगा हम सुनने वाले नहीं आप लोग हमें जाकर नोटिफिकेशन लेना है हमें यहां नोटिफिकेशन दे दीजिए हम नोटिफिकेशन देकर जाएंगे लेकिन हां उससे हमें कोई मतलब नहीं है सर आयोग ने बुलाया है आयोग हमें बुलाने जाएगा हमारी मांगें पूरी होनी चाहिए हम यहीं जाएंगे अभी आप कहां जा रहे हैं हम यहां जा रहे हैं उनका आयोग जा रहा है।
हम घर जा रहे हैं हम घर ले जाएंगे ये नोटिफिकेशन दे दीजिए हम घर जाएंगे आयोग से मिलना पड़ेगा हम बच्चों के लिए जाएंगे वो बेचारे वहां ठंड में मर जाएंगे हां सर बताइए आप सुबह से यहां नहीं आए हम थक गए हैं यहां रात हो गई है सारे बच्चे यहां हैं आप यहां से कहां जाएंगे।