अमिताभ बच्चन के इस सवाल से खत्म हुआ सतना के स्वप्न चतुर्वेदी का KBC सफर, अब बनेंगे IAS अधिकारी - Satna News
Satna News : सतना के अमरपाटन के रहने वाली स्वप्न चतुर्वेदी (swapna chaturvedi) ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हिस्सा लिया, उन्होंने 11 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन एक सवाल ने पूरा खेल बिगाड़ दिया, जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही खेल छोड़ना पड़ा। अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर सतना का …

Satna News : सतना के अमरपाटन के रहने वाली स्वप्न चतुर्वेदी (swapna chaturvedi) ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हिस्सा लिया, उन्होंने 11 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन एक सवाल ने पूरा खेल बिगाड़ दिया, जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही खेल छोड़ना पड़ा।
अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर सतना का एक युवक नजर आया अमरपाटन के रहने वाली स्वप्ना चतुर्वेदी ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हिस्सा लेकर अपनी बुद्धिमता और ज्ञान का परिचय दिया।
उन्होंने शो में 11 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन एक राइडर की वजह से उन्हें खेल छोड़ना पड़ा, हालांकि, उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते।
आईएएस की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने शो में 11 सवालों के सही जवाब दिए, उन्होंने कुछ सवालों के लिए लाइफलाइन का सहारा भी लिया. स्वप्न ने अप्रैल 2024 में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लिए रजिस्ट्रेशन कराया
और फोन पर पूछे गए सवालों के सही जवाब देकर चयनित हुईं, इसके बाद वह हॉट सीट पर पहुंचे और 6 लाख 40 हजार रुपये का इनाम जीतने में सफल रहे।
12 लाख 50,000 रुपये के सवाल पर स्वप्न रुक गए। 12 लाख 50 हजार रुपये के प्रश्न पर अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, "किस भगवान को 'वृत्रन' कहा जाता है?" जिसका सही जवाब भगवान इंद्र था।
पर खेल छोड़ने के बाद स्वप्न ने अनुमानित उत्तर में भगवान शिव को चुना, जो बिल्कुल गलत था खेल छोड़ने के कारण वह 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर घर लौटे।
स्वप्न चतुर्वेदी कर रहे IAS की तैयारी
आईपीएस बनने का सपना स्वप्ना चतुर्वेदी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया कि उनका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का है और इसके लिए उन्हें अपने पिता सतीश चतुर्वेदी से प्रेरणा मिली, जो पेशे से वकील हैं।
स्वप्ना की दो बहनें हैं, जिनमें से एक आईटी कंपनी में काम करती है और दूसरी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। स्वप्ना ने अपनी बीई की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब आईपीएस बनने की तैयारी कर रही हैं।
फिल्म याराना के बड़े फैन स्वपन ने अमिताभ बच्चन को यह भी बताया कि वह उनकी फिल्म 'याराना' के बहुत बड़े फैन हैं और इसे 500 बार देख चुके हैं। इस पर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और उन्हें फिल्म का मशहूर 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' वाला सीन याद आ गया।