आपने गुप्तकाल के संस्कृत कवि कालीदास के बारे में तो सुना ही होगा। उनकी एक प्रचलित कहानी जिसके वजह से वह जाने गए थे, कालीदास जिस पेड़ की टहनी पर बैठते थे उसी टहनी को काटा करते थे अब उन्हीं के तर्ज पर कलयुग का कालीदास जन्म ले लिया है। यह कालीदास बिहार का है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया जिसमें एक युवक पेड़ की जिस टहनी पर बैठा था उसी टहनी को काट रहा है। वीडियो देखने के बाद हर किसी की हंसी निकल गई और वीडियो का टाइटल 'कलयुग का कालीदास ' रखा गया है. तो आईए जानते है क्या है मामला?

हॉस्पिटल की बेड पर तड़पती रह गई मां बेटी रील बनाने में मस्त, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो - Viral video

जिस पेड़ की टहनी पर बैठा उसी को काट रहा viral video

कालीदास के तर्ज पर बिहार से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया और अपनी हसीं नहीं रोक पाया. दरअसल, @prabhat.khanar के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें देखा गया कि एक युवक पेड़ की जिस टहनी पर बैठा हुआ है उसी टहनी को आरी ब्लेड से काट रहा है। वह धीरे-धीरे अपनी मौज में टहनी को काट रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हुआ है।

टहनी कटते जमीन में गिरा युवक

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक धीरे-धीरे आरी ब्लेड से टहनी को काट रहा है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति हंसता भी लेकिन टहनी काटने वाला युवक कुछ सोच समझ नहीं पाता फिर अचानक ऐसा कुछ हो जाता है। जिससे आपकी हंसी निकल जाएगी. वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि जैसे ही टहनी कट जाती है तो युवक खड़ा हो जाता है और थोड़ा जोर लगाता है जिससे टहनी टूट जाती है और युवक जमीन में गिर जाता है। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया सबके मन में सवाल आ रहा है कि आखिर इस युवक ने ऐसा क्यों किया

जिस पेड़ पर बैठा उसी को काट रहा युवक वायरल हुआ वीडियो