Jio Cinema & Disney+ hotstar: मुकेश अंबानी की जल्द ही जिओ टेली वेरिफिकेशन जे सिनेमा बंद होने वाला है,और इसको लेकर यहां ये भी कहा जा रहा है की जिओ ने डिज्नी स्टार डिज्नी हॉट स्टार का स्वामित्व हासिल कर लिया था,अब कंपनी ने फैसला लिया है,की डिज्नी हॉट स्टार और जिओ के पास 100 चैनल और दो स्ट्रीमिंग सर्विस होगी।
जिसमे से डिज्नी हॉट स्टार ही एक मात्र स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा फरवरी में स्टार इंडिया और जिओ 18 के विलय के बाद कंपनी दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म चलाना चाहती थी।
शुरुआत में खबर आई की स्पोर्ट्स के लिए अलग प्लेटफॉर्म और एंटरटेनमेंट के लिए अलग प्लेटफॉर्म होना चाहिए लेकिन बाद में सूत्रों से खबर आ रही है।
काफी सोच विचार के बाद फैसला लिया गया है की स्ट्रीमिंग के लिए एक ही प्लेटफॉर्म रखा जाए और उसमें भी डिज्नी हॉटस्टार को आगे बढ़ाया जाए और हॉटस्टार ऐप जिओ सिनेमा से ज्यादा सुविधाजनक,बेहतर और ज्यादा आसानी से काम करने वाला है।
तो इस वजह से जिओ सिनेमा हम नहीं देख पाएंगे और दोनों के मर्जर के बाद सिर्फ डिज्नी हॉटस्टार ही दिखेगा लेकिन साथ में जिओ 1 मिलेगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा