Jackal Attack: उत्तर प्रदेश के बाद MP में भी सियार का हमला खौफ में हैं लोग,सड़क किनारे बैठे लोगों पर अटैक!

Jackal Attack: उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सियार का आतंक कई लोगों पर किया हमला खौफ में है लोग।

Jackal Attack मध्य प्रदेश किसी और जिले में सियार का आतंक फैला है उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के लोग भी खौफ में जी रहे हैं। सियार कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है, फिलहाल वन विभाग की टीम से पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है सड़क किनारे दो युवकों पर एक सियार ने हमला किया जिसका वीडियो आया है। Jackal Attack

उत्तर प्रदेश में भेड़िए के हमले की घटनाओं के बीच मध्य प्रदेश में सियार के हमले का मामला सामने आया है सीहोर जिले में सिया आर के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

सियार के हमले का एक सीसीसीटी फुटेज वायरल हो रहा है। इस वायरल फुटेज में दिख रहा है कि सड़क किनारे बैठे दो लोगों पर सियार ने पीछे से हमला कर दिया, बाद में एक युवक ने गुस्से में सियार को उठाकर जमीन पर पटक दिया। Jackal Attack

जिले के रेंहटी सगोनिया में सड़क किनारे दो ग्रामीणों बैठे थे। इसी दौरान सियार ने जानलेवा हमला कर दिया,दोनों जंगली जानवर से जैसे-तैसे लड़ते हुए भागे,सियार का हमला पंचायत भवन में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लेकिन इस घटना में युवक भी घायल हो गए बताया जा रहा है कि सियार के हमले में एक युवक को ज्यादा चोट आई है। बता दें कि सीहोर जिले इन दिनों सियार का आतंक मचा हुआ है। सियार के हमले से 6 लोग घायल हो चुके हैं, वन विभाग के अधिकारी सियार को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि अभी तक सियार को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि जिन इलाकों में सियार देखा गया है वहां अकेले नहीं जाएं। बताया जा रहा है कि, खेत में काम कर रहे कई लोगों पर भी सियार हमला कर चुका है।

बताया जा रहा है कि घटना सोमवार शाम की है, जब सियार ने दोनों लोगों पर हमला किया तो एक युवक दूर भाग गया। जबकि दूसरे युवक पर सियार हमला करने लगा। इसके बाद युवक भी सियार से भिड़ गया।

पहले तो उसने सियार पर पत्थरों से हमला किया। इसके बाद सियार उसके ऊपर कूद गया। जिसके बाद युवक ने सियार को पकड़ा और उसे उठाकर दूर फेंक दिया। इसके बाद सियार वहां से भाग गया।

इसे भी पढ़ें: Rewa News: CM मोहन यादव का इस दिन रीवा प्रस्तावित दौरा, जिले के इस विधानसभा में उतरेगा हेलीकॉप्टर

इसे भी पढ़ें: Sidhi News: सीधी में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 50 से अधिक बच्चे बीमार, जिले में मच गई अफरा-तफरी!

Spread the love

Leave a Comment