Jabalpur news: पूरे मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार की सुबह से ही बरसात शुरू थी प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में जबरदस्त बारिश हुई रीवा में भारी बारिश के वजह से स्कूल में अवकाश घोषित किया गया कलेक्टर ने जिले भर में स्कूलों में 18 सितंबर को अवकाश रखने के आदेश दिए हैं। जबलपुर में भी धुआंधार बरसात जारी है यहां एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे एक कार और ई रिक्शा दब गया कार और रिक्शा सवार बार-बार बचे। भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव का रविवार दौरा भी रद्द किया गया

जबलपुर के इंदिरा मार्केट में जेल गेट के सामने एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसके वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया एक कार और ई रिक्शा पेड़ के नीचे दब गए हादसे में कार चालक और रिक्शा सवार बच गए उन्हें मामूली चोट पहुंची है। पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए हैं जेल गेट की सड़क पर एक तरफ से यातायात पूरी तरह बंद है

आपको बता दे बारिश के कारण सीएम मोहन यादव का रीवा दौरा भी निरस्त किया गया। उनका रीवा के त्यौथर का प्रवासी कार्यक्रम था बरसात के वजह से सीएम यादव ने रीवा का दौरान निरस्त किया वह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल रहे और कई लोकार्पण शिलान्यास किया।