IPS Success Story: में एक ऐसी IPS अधिकारी की सफलता की कहानी बताने जा रहा हूं, जिन्होंने न सिर्फ UPSC की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की बल्कि दूसरी लड़कियों के लिए मिसाल भी बनीं। हम बात कर रहे हैं IPS अंकिता शर्मा की, जिनकी कहानी दिलचस्प से ज्यादा प्रेरणादायक है, जो आपको आगे बढ़ने में जरूर मदद करेगी। आपको बता दें कि UPSC की परीक्षा देश और दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और धैर्य रखना भी बहुत जरूरी है। परीक्षा पास करने के बाद भी ऑन ड्यूटी अफसरों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अंकिता शर्मा दो बार UPSC की परीक्षा में असफल रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में 203वीं रैंक हासिल कर IPS बनीं।

IPS Ankita sharma

छत्तीसगढ़ टेंडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी

अंकिता छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और वे छत्तीसगढ़ कैडर की पहली महिला IPS अधिकारी हैं। अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई यहीं के सरकारी स्कूल से की। ग्रेजुएशन के बाद अंकिता ने MBA किया और फिर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी अपने एक इंटरव्यू में अंकिता शर्मा (IPS Ankita sharma) कहती हैं कि उनके घर का माहौल बहुत अच्छा था। लड़के और लड़की में कभी कोई अंतर नहीं किया। उनके माता-पिता ने उन्हें लड़कों की तरह पाला। बचपन से ही किरण बाडी उनकी रोल मॉडल थीं अंकिता शर्मा चाहती थीं कि वे अफसर बनें। यही वजह थी कि पहले दो प्रयासों में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

पहले दो प्रयासों में असफल, फिर लाई 203 रैंक

अंकिता शर्मा यूपीएससी परीक्षा के पहले दो प्रयासों में असफल रहीं। पहले प्रयास में वह 15 अंकों से मेंस से चूक गईं और दूसरे प्रयास में वह प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं। लेकिन इन असफलताओं ने उनका हौसला नहीं तोड़ा। उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की। ​​अंकिता शर्मा ने 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 1035 अंकों के साथ 203वीं रैंक हासिल की। ​​वह छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस अधिकारी के रूप में नियुक्त हुईं।

लेडी सिंघम से कांपते थे नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अंकिता शर्मा ने नक्सलवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए इस बहादुर और खूबसूरत आईपीएस अधिकारी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अंकिता शर्मा को लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है। आईपीएस अधिकारी बनने से पहले अंकिता शर्मा की शादी हो गई थी। उनके पति विवेकानंद शुक्ला भारतीय सेना में मेजर हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा था कि शादी के बाद लड़कियों की जिम्मेदारियां बदल जाती हैं। पति के आर्मी में होने की वजह से उनकी पोस्टिंग बार-बार बदलती रहती थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया। अंकिता का कहना है कि उनके पति ने भी उनका भरपूर साथ दिया है।