IPL 2025 Retentions: इस दिवाली होगा IPL धमाका,MS धोनी रोहित और ऋषभ पंत का क्या होगा कौनसी टीम क्या करेगी
IPL 2025 Retention Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है। मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी इसकी आखिरी तारीख 31 …

IPL 2025 Retention Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है। मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है इसी दिन दीपावली का त्योहार भी है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं, इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है। यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटने करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
रिटेन खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट स आने से पहले ही कयास लगाने शुरू हो गए हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़ सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भी अटकलें तेज हैं, आइए जानते हैं।
चेन्नई टीम में धोनी के खेलने पर सस्पेंस
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी 5 बार खिताब जीता है इस टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में सीएसके फ्रेंचाइजी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पूर्व कप्तान धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथिशा पथिराना और रचिन रवींद्र को रिटेन कर सकती है।
BCCI के नए नियम के मुताबिक, जो प्लेयर 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो, वो अनकैप्ड माना जाएगा ऐसे में धोनी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर टीम के साथ रह सकते हैं हालांकि धोनी ने अब तक क्लियर नहीं किया है कि वो IPL में खेलेंगे या नहीं माही के बयान के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
क्लासेन और कमिंस को रखेगी हैदराबाद टीम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम इस बार कप्तान पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा को रिटेन कर सकती है क्लासेन को 23, कमिंस को 28 और अभिषेक को 14 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। जबकि ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी के लिए राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
पूरी तरह से नई बनेगी कोहली की बेंगलुरु टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी इस बार पूरी तरह से नई टीम बनाने के मूड में दिख रही है. अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही यह टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन कर सकती है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, कैमरन ग्रीन, टॉम करन, रजत पाटीदार और यश दयाल समेत बाकी पूरी टीम रिलीज हो सकती है।
राजस्थान फ्रेंचाइजी को भी करना पड़ेगा माथापच्ची
राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रेंचाइजी को इस बार रिटेन लिस्ट तैयार करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और रियान पराग रिटेन किए जा सकते हैं युजवेंद्र चहल के साथ जुरेल या पराग में से कटेगी रिटेन।
मुंबई टीम इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन
5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी अपने कप्तान हार्दिक पंड्या, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकती है इसकी संभावना काफी ज्यादा है। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तिलक वर्मा के लिए राइट टू मैच इस्तेमाल कर सकती है।