Investor summit: CM चार सेक्टर स्टील मैन्यूफेक्चर्स, होजरी एवं गारमेंट, लॉजिस्टिक व आइटी के उद्योगपतियों के साथ राउंड-टेबल व जर्मन कांसुलेट समेत देश-विदेश के 22 उद्योग प्रतिनिधियों से वनटू- वन चर्चा।
Investors summit वर्ष 2025 को राज्य सरकार ने उद्योग वर्ष घोषित किया है। अगले साल फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन भी किया जा रहा है। जीआइएस में निवेशकों को आमंत्रित करने और प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए आज
राज्य सरकार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निवेशकों के साथ इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन कर रही है, इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (dr mohan yadav) प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बताने के साथ निवेशकों से वनटू- वन चर्चा करेंगे।
इसमें आईटी के अध्यक्ष संजीव पुरी यशोदा लेने के सीएमडी आशीष कांकरिया, एमपी बिरला ग्रुप के एमडी और सीईओ संदीप घोष भी शामिल होंगे, देश-विदेश से आए 350 डेलीगेट्स, 60 से अधिक मुख्य अतिथि,8 से अधिक देशों के कांसुलेट व प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 से होगी पहले एडवांटेज एमपी पर लघु फिल्म निवेशकों को दिखाई जाएगी, फिर पीएस औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन राघवेन्द्र सिंह मप्र में निवेश की संभावनाएं बताएंगे।
एसीएस संजय दुबे आइटी क्षेत्र की संभावनाओं और एमएसएमई सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी एमएसएमई क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन देंगे, खनिज, पर्यटन की संभावनाएं भी बताया जाएगा।प्रमुख उद्योगपति मप्र में निवेश के लिए बेहतर नीति एवं सुविधाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा करेंगे।
सीएम मोहन यादव चार सेक्टर स्टील मैन्यूफेक्चर्स, होजरी एवं गारमेंट, लॉजिस्टिक व आइटी के उद्योगपतियों के साथ राउंड-टेबल व जर्मन कांसुलेट समेत देश-विदेश के 22 उद्योग प्रतिनिधियों से वनटू- वन चर्चा करेंगे।
लंच एवं डिनर पर भी प्रमुख उद्योगपतियों से निवेश पर बात होगी। सीएम राज्य की बेतहर औद्योगिक नीति, बुनियादी सुविधाएं और प्रोत्साहन भी उद्योगपतियों को बताएंगे,ताकि लोग इन्वेस्ट कर सकें।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा