उद्घाटन समारोह में डालमिया ग्रुप के महाप्रबंधक पुनीत डालमिया ने कहा कि रीवा जैसे में बहुत शानदार तरीके से इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है।
Rewa News: रीवा 23 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में प्रदेश के पांचवें क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विंध्य के औद्योगिक विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य में उद्योगों के विकास के लिए प्राकृतिक संसाधन, खनिज और सभी साधन उपलब्ध हैं। क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में उद्योगों के विकास के लिए बनाए गए सकारात्मक माहौल से विंध्य में बड़े पैमाने पर निवेश होगा। रीवा में इस कार्यक्रम के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थीं। कई उद्योगपति यहां निवेश करने के इच्छुक हैं।
क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, यह प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए एक यज्ञ है। इसमें शासन की नीतियों को लागू करने में प्रशासन की टीम ने बेहतरीन काम किया है। हर विभाग ने बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ही रीवा में एयरपोर्ट का लोकार्पण हुआ है रीवा और सतना में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जायेंगे तथा सिंगरौली, मऊगंज और मैहर जिलों में नये एमएसएमई औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जायेंगे।
बैढ़न औद्योगिक केन्द्र में जलापूर्ति के लिए 84 लाख रुपए की नई योजना स्वीकृत की गई है। विंध्य में स्वास्थ्य पर्यटन विकसित करने के लिए अनेक प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधी जिले के संजय दुबरी अभ्यारण्य में विश्व स्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग से होटल रिसॉर्ट आदि विकसित किए जाएंगे। प्रदेश में बड़े उद्योगों की स्थापना के मामले में यदि नियमों में बदलाव की आवश्यकता होगी तो हम कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे
और उद्योगों को सुविधाएं प्रदान करेंगे। समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बाणसागर के पानी ने पूरे रीवा क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। रीवा में अनेक विकास कार्य किए गए हैं। इनमें सफेद शेर की वापसी, गुढ़ में 750 मेगावाट का सोलर प्लांट और रीवा में एयरपोर्ट की सुविधा शामिल है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक, हरित और पर्यटन क्रांति के कारण रीवा में गरीबी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब हम देश-विदेश के उद्योगपतियों से गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमने यहां उद्योग लगाने की पूरी सुविधाएं विकसित कर दी हैं, यहां आएं और उद्योग लगाएं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में 3 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
अब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से अन्य सिंचाई योजनाओं के माध्यम से रीवा जिले की एक-एक इंच भूमि सिंचित होगी। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा और विंध्य क्षेत्र को दी गई अनूठी सौगातों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रीवा में औद्योगिक कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा