Indore Girl Viral in Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में भोपाल की हर्षा रिछारिया के बाद अब महाकुंभ में माला बेचने वाली सबसे खूबसूरत लड़की मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसने बताया है कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली है। यह लड़की इतनी

खूबसूरत है कि लोग उसकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं, उसकी नीली आंखों ने सभी को दीवाना बना दिया है। संगम में डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोग महाकुंभ पहुंचे हैं. देश-विदेश से लोग यहां आ रहे हैं। साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है।

इस बीच मेले में फेरीवालों का कारोबार भी चल रहा है. इसमें मोनालिसा नाम की माला बेच रही एक खूबसूरत लड़की के लोग दीवाने हो गए हैं। उसकी नीली आंखें उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।

इस लड़की के साथ सेल्फी लेने के लिए लड़कों की लाइन लगी हुई है,वायरल वीडियो में जब एक शख्स ने लोगों के सेल्फी लेने का कारण पूछा तो मोनालिसा ने कहा कि वह वायरल है, इसलिए लोग फोटो लेना चाहते हैं मोनालिसा ने अपनी उम्र 16 साल बताई है।

वह कहती हैं कि उनकी मालाएं साधु-संत खरीदते हैं और सही कीमत देते हैं। वे कभी मुफ्त में कुछ नहीं मांगते। मोनालिसा की बातों से ऐसा लगता है कि वह एक संस्कारी परिवार की लड़की है।

शादी के सवाल पर वह कहती हैं कि हम वहीं शादी करते हैं जहां हमारे माता-पिता तय करते हैं। हमारे पेशे में यही नियम है। उनके साथ अन्य लड़कियां भी माला बेचती नजर आती हैं।

आपको बता दें कि इंदौर की इस सुंदरी से पहले भोपाल की एक शोशल मीडिया वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया भी इसी महाकुंभ में काफी चर्चा में आई थी।इनके बाद मध्यप्रदेश की एक और बेटी चर्चा में है।