IndvsPak: टीम इंडिया की जीत पर रीवा सीधी सतना में जश्न का माहौल, फर्जी निकला IITian बाबा की भविष्यवाणी
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: अंत में काफी ड्रामा के बाद, विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चौके के साथ अपना शतक बनाया जिससे भारत को 242 रनों के लक्ष्य को पार करने में मदद मिली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप मैचों में यह भारत की दूसरी जीत और पाकिस्तान की दूसरी हार …

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: अंत में काफी ड्रामा के बाद, विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चौके के साथ अपना शतक बनाया जिससे भारत को 242 रनों के लक्ष्य को पार करने में मदद मिली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप मैचों में यह भारत की दूसरी जीत और पाकिस्तान की दूसरी हार है। पाकिस्तान, जो न केवल इस आयोजन का मेजबान है, बल्कि गत चैंपियन भी है,
को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए बहुत सी चीजों को अपने पक्ष में करने की आवश्यकता होगी। अपने 51वें वनडे अर्धशतक के रास्ते में, कोहली 14,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए क्योंकि उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। जिसके बाद रीवा सीधी सतना समेत पूरे मध्य प्रदेश और देश में इंडियन क्रिकेट टीम के लवर जश्न में डूबे है।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी
अगर वनडे में आमने-सामने की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ज़्यादा मजबूत नज़र नहीं आती है। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 135 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम ने 57 मैच जीते हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम ने 73 मैच जीते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 बार आमने-सामने हुई हैं। इस ICC इवेंट में भी पाकिस्तान की टीम आंकड़ों में मजबूत है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 3 बार हराया है। वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 2 मैचों में ही हरा पाई है। पिछली बार दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। इस मैच में पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज की थी।
टीम इंडिया की जीत पर रीवा में जश्न
रविवार को हुए ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान में शोक की लहर बनी हुई है हर कोई अपने खिलाड़ी की कमियां बता और गिर रहा है। इसी सिलसिले में टीम इंडिया की जीत पर पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर जगह टीम इंडिया को बधाई दी जा रही है।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। वही सीधी सतना के जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों को बधाई दी है टीम इंडिया के इस जीत पर जनता में भी खूब जश्न का माहौल है सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
IITian बाबा से लोग कर रहे यह सवाल
महाकुंभ से वायरल हुए IITian बाबा ने एक चौका देने वाला बयान कुछ दिन पहले जारी किया था जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की हार को लेकर भविष्यवाणी की थी। इसके बाद रविवार को भारत पाकिस्तान से जीत गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबा से सवाल कर लोग पूछ रहे हैं कि उस भविष्यवाणी का क्या हुआ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक यूजर्स ने लिखा कि " IIT बाबा को आज 140 करोड़ भारतीय 453 भाषा में याद करेंगे ये केजरीवाल से ज्यादा गाली खाने वाला इंसान बनेगा दो बढ़िया वाले शब्द इसके लिए . कुछ ने आलोचना से हटके लिखा कि " कल सबने IITian बाबा को ट्रॉल किया मगर मैंने बिल्कुल भी नहीं किया क्योंकि कल से IITian बाबा को जिस बात पर ट्रॉल किया जा रहा है वह बात उसने कही ही नहीं,
IITian बाबा ने पाकिस्तान से हारने की बात नहीं कही थी बल्कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी हारने की बात कही थी, अब अगर India चैंपियन्स ट्रॉफी जीतता है तो IITian बाबा को ट्रॉल करना सही है वरना अभी तो फ़िज़ूल में कर रहे हो।
एक यूजर्स ने लिखा कि " यह IIT वाले बाबा फर्जी निकले

कल भारत के हारने का भविष्यवाणी किए थे
लेकिन अपने मेहनत के दम पर भारत जीत गया
अब इनका भविष्यवाणी बिल्कुल गलत साबित हुआ
लेकिन बात यह है कि कोई भारतीय कैसे सोच सकता है कि भारत हार जाएगा? वह भी पाकिस्तान जैसे दो कौड़ी के देश से?
बाबा को हीरो भी हम सबने बनाया था लेकिन होता है ना सबको सफलता और नाम हजम नहीं होती, वैसे बाबा को सोच समझकर बोलना चाहिए