Cricket news: किंग कोहली फिर बनने जा रहे टीम के कप्तान , एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी
Cricket news: विराट कोहली और आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल ऐसी खबर आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की कप्तानी कर चुके विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी Rcb टीम की कमान संभाल सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली मैनेजमेंट से चर्चा कर चुके हैं और कप्तानी में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं,।
Cricket news: नवम्बर माह में होगा कप्तानी का फैसला
हालांकि इसका आखिरी फैसला नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद ही होगा. बता दें कि कोहली ने कुल नौ सीजन आरसीबी की कप्तानी की है, लेकिन 2021 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद 2022 में कभी साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे फैब डु प्लेसिस को आरसीबी ने कप्तान बनाया और उन्होंने पिछले तीन सीजन से टीम की कमान संभाली है. 40 साल के हो चुके फैब डु प्लेसिस को अगले सीजन के लिए रिटेन किए जाने की संभावना कम बताई जा रही है. !
आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन के लिए प्लेयर रिटेंशन की आखिरी तारीख गुरुवार 31 अक्टूबर थी. जिसमे सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम आईपीएल आयोजन समिति को भेज दी हैं . इस लिस्ट से तय होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस फ्रेंचाइजी के साथ रहेगा और खेलेगा. ।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2013 से 21 तक आरसीबी की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में आरसीबी 2016 में फाइनल तक पहुंची थी. उस वक्त विराट कोहली ने क्या कमाल की बल्लेबाजी की थी. फाइनल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था और आरसीबी की उम्मीदें धराशायी हो गई थीं.।
मैच में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था. कुल मिलाकर कप्तानी के नौ सीजन में विराट कोहली ने 143 मैचों में कप्तानी की जिसमें से उन्हें 66 में जीत मिली तो वहीं 70 मैचों में विराट कोहली ने अपनी टीम नही दिलाई. वो मैच नहीं जीत सके यानी 70 मैचों में उनकी टीम हारी जबकि अगर पिछले तीन सीजन की बात करें तो फैब डू फ्लेसी की कप्तानी में टीम ने 2022 और 24 में प्लेऑफ में जगह बनाई, हालांकि 2023 में वह प्लेऑफ से चूक गई।
कोहली को आरसीबी ने आईपीएल 2008 से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ जोड़ा था। उसके बाद वह लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। 17 साल से ज्यादा हो गए हैं। इन 17 सालों में आरसीबी ने कोहली को कभी रिलीज नहीं किया और न ही विराट कोहली ने किसी दूसरी टीम से खेलने की कोशिश की। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अब फ्रेंचाइजी टीमें छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें अधिकतम पांच इंटरनेशनल और दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते है
इंटरनेशनल खिलाड़ी किसी भी देश का हो सकता है, लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ी सिर्फ भारत का ही होना चाहिए। मान लीजिए मुंबई इंडियंस ने पांच इंटरनेशनल खिलाड़ियों को रिटेन किया तो टीम अब छठे खिलाड़ी के तौर पर किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। वहीं अगर टीम ने चार इंटरनेशनल खिलाड़ियों को रिटेन किया तो टीम छठे खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है।
अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके पास दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। खैर, ये तो सवाल है कि खिलाड़ियों को रिटेन कैसे किया जाएगा लेकिन हमने शुरुआत विराट कोहली की खबर से की थी. विराट कोहली एक बार फिर से तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा में हैं और इसकी वजह बेहद खास है क्योंकि
विराट कोहली जिस टीम के लिए खेलते हैं बैंगलोर ने एक बार फिर से विराट कोहली को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आरसीबी आईपीएल को लेकर कितनी गंभीर है, इस बार वो कोई गलती नहीं करना चाहती है, इसीलिए विराट कोहली का नाम पहले ही फाइनल होने वाला है, लेकिन ये फैसला नवंबर में पक्का होगा जब आईपीएल का मेगा ऑक्शन पूरा हो जाएगा,
उसके बाद ही टीमें अपने कप्तान के नाम की घोषणा करेंगी, तो ऐसा ही विराट कोहली के मामले में भी है। विराट कोहली के समर्थक। आरसीबी के समर्थक चाहते हैं कि कम से कम एक बार विराट कोहली की कप्तानी में विराट कोहली को मौका मिले, अगर सब कुछ फाइनल हो जाता है, तो कम से कम एक बार विराट कोहली के हाथों में चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी होनी चाहिए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम, उनके मालिक और उनके समर्थक पिछले कई सालों से इस पल का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार विराट कोहली एक बार फिर एक्शन में होंगे