महाकुंभ से वायरल हुए कुछ लोगों की किस्मत रातों रात बदल गई पहले वह गुमनाम थे लेकिन आज कंट्रोवर्सी और खासियत को लेकर चर्चा में है। सबसे पहले सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया फिर IITian बाबा और मोनालिसा इन तीनों की जिंदगी में काफी बदलाव हुआ, लेकिन IIT वाले बाबा ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक दावा किया था जो गलत साबित हुआ। जिसके बाद बाबा ने वीडियो जारी करते हुए यू टर्न मार दिया और बोला क्रिकेट से हमारा कोई कुछ नहीं होगा मेरा मतलब सनातन से है।

IIT Baba की भविष्यवाणी, पाकिस्तान भारत को हराएगा

IIT बाबा ने मैच से पहले लाइव स्ट्रीम में कहा था, "भारत इस बार नहीं जीतेगा. विराट से कहो कि जितना जोर लगाना है लगा ले. मैंने कहा है कि अगर नहीं जीता तो नहीं जीतेगा."

इससे पहले भी क्रिकेट को लेकर उनका एक बयान वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि वो ही हैं जिन्होंने टीम इंडिया को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. आईआईटी बाबा ने कहा था कि उन्होंने मन की बात में रोहित शर्मा से कहा था कि गेंद किसे देनी है.

आईसीटी बाबा की बात करें तो वो पहली बार प्रयागराज महाकुंभ में नजर आए थे. एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. कई चैनलों ने उनका इंटरव्यू लिया.

भविष्यवाणी पर क्या बोला IIT बाबा

हिमाचल टुडे पर चले एक वीडियो के मुताबिक IIT बाबा ने एक बयान जारी किया है। जिसमें अपने बयान पर यू टर्न ले लिया है। बाबा ने कहा है कि हमारा क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है हमारा मतलब सिर्फ सनातन धर्म से है। हालांकि इससे पहले भी बाबा का बयान आया था जिसमें कहते पाया गया कि " इसका संदेश यह है कि किसी की भविष्यवाणी पर यकीन मत करो

सोशल मीडिया यूजर्स बोले फर्जी बाबा

IITian बाबा के खिलाफ ट्वीट

IIT बाबा के दिए बयान के बाद भारत भारत की जीत हुई विराट कोहली ने शतक लगाया इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस बाबा पर भड़क गए और फर्जी ढोंगी तक कह डाले एक यूजर्स ने प्रक्रिया देते हुए लिखा कि " यह आईआईटी वाले बाबा फर्जी निकले

कल भारत के हारने का भविष्यवाणी किए थे लेकिन अपने मेहनत के दम पर भारत जीत गया अब इनका भविष्यवाणी बिल्कुल गलत साबित हुआ लेकिन बात यह है कि कोई भारतीय कैसे सोच सकता है कि भारत हार जाएगा? वह भी पाकिस्तान जैसे दो कौड़ी के देश से? बाबा को हीरो भी हम सबने बनाया था लेकिन होता है ना सबको सफलता और नाम हजम नहीं होती, वैसे बाबा को सोच समझकर बोलना चाहिए