IND vs ZIM T20 Series: जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया T20 Champions का हुआ खास स्वागत, वीडियो हो रहा है वायरल, देखें टीम इंडिया का शेड्यूल
IND vs ZIM T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज के लिए टीम इंडिया जिंबॉब्वे पहुंच चुकी है, वहीं T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का स्वागत जिंबॉब्वे में खुशखब अंदाज में किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा …

IND vs ZIM T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज के लिए टीम इंडिया जिंबॉब्वे पहुंच चुकी है, वहीं T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का स्वागत जिंबॉब्वे में खुशखब अंदाज में किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए जिंबॉब्वे पहुंच चुकी है, जिंबॉब्वे क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय टीम का खास अंदाज में स्वागत किया है जो सुर्खियों में आ गया है। राहुल द्रविड़ हिट कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म होने और कोई नया हेड कोच नियुक्ति न होने के कारण टीम बीबीएस लक्ष्मण की कोचिंग में सीरीज खेली जाएगी।
खास अंदाज में हुआ टीम इंडिया का स्वागत IND vs ZIM T20 Series
टीम इंडिया जिंबॉब्वे पहुंच चुकी है, वही खास अंदाज में जिंबॉब्वे क्रिकेट एसोसिएशन ने T20 वर्ल्ड चैंपियन इंडिया का स्वागत किया है। आपको बता दें इस सीरीज में टीम इंडिया 3 जुलाई को रॉबर्ट गेब्रियल मुगाबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गई है। इसके बाद जिंबॉब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आते नजर आ रहे थे, इस वीडियो के कैप्शन में जिंबॉब्वे क्रिकेट ने लिखा है कि हम T20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं इसके लिए जिंबॉब्वे क्रिकेट की खूब तारीफ हो रही है।
T20 में दूसरी बार चैंपियन बना भारत : IND vs ZIM T20 Series
T20 फॉर्मेट का पहला टूर्नामेंट भारतीय टीम ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर जीता था, उसके बाद से टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप को अपने नाम नहीं कर पाई। हालांकि टीम इंडिया 2014 और 2016 में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में पहुंची थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। कोई जीत का सुख रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर अपने नाम कर लिया है।
भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच शेड्यूल : IND vs ZIM T20 Series
इंडिया और जिंबॉब्वे के बीच पांच मातु की T20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को, दूसरा मैच 7 जुलाई को, और तीसरा 10 जुलाई को, चौथा 13 जुलाई को और इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 से शुरू होंगे सभी मैच हरारे स्पोर्ट क्लब में खेले जाएंगे।
भारत और जिम्बाब्वे की टीम :IND vs ZIM T20 Series
जिम्बाब्वे टीम: रजा सिकंदर (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैम्पबेल जॉनथन, चतारा टेंडाई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।