IND vs ZIM T20 2024

IND vs ZIM T20 2024: भारत की जिंबॉब्वे दौरे का आगाज आज 6 जुलाई से होने वाला है, जिंबॉब्वे के खिलाफ सीरीज का पहला T20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट क्लब में खेला जाएगा। जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारत की एक नई नवेली टीम जिम्बाब्वे पहुंची है। बीसीसीआई चयन करता समेत हर एक भारतीय फैंस की इस सीरीज पर नजर रहेगी।

विराट कोहली रोहित शर्मा और मशहूर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायर के बाद टीम जरूर इस फॉर्मेट में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी महसूस करेगी। लेकिन T20 वर्ल्ड कप को अभी 2 साल का समय है भारतीय टीम खुद को तैयार करना चाहेगी।

शुभमन गिल को मिली टीम की कमान

जिंबॉब्वे दौरे में नई नवेली टीम की कमान शुभमन गिल को सौंप गई है, ऐसे में हर किसी की नजरे गिल पर ही टिकी है कि वह किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हैं हालांकि गिल ने ओपनिंग जोड़ी के साथ तीन नंबर के खिलाड़ी का नाम साफ कर दिया है।

गिल ने जिंबॉब्वे के खिलाफ पहले T20 मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा होंगे वह ऋतुराज गायकवाड नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

भारतीय प्लेइंग XI की बात करें तो, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद नंबर-4 पर रियान पराग, नंबर-5 पर ध्रुव जुरेल और नंबर-6 पर रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। वॉशिंगटन सुंदर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में उन्हें रवि बिश्नोई का साथ मिल सकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI

गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुप जुरेल, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय स्क्वॉड

(कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा।