Ind vs ban t20: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट सीरीज के बाद, दोनों के बीच आज T20 सीरीज का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित माधव राव सिंधिया स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

आपको बता दे शहर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है,यहां आखरी बार 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था।वही बात करें टीम इंडिया ओपनिंग बैटिंग को लेकर अभी भी टीम मैनेजमेंट ने सस्पेंस बना कर रखा है।

सिलेक्शन के वक्त अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी ओपनर बल्लेबाज का सिलेक्शन नहीं हुआ था। सूत्रों के मुताबिक पता चला है की विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह बैटर तिलक वर्मा टीम के साथ जुड़े हैं। सूर्यकुमार यादव T20 में फुल टाइम कप्तान बनने के बाद पहली बार भारत की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

हेड टू हेड क्या कहते हैं रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच t20 इंटरनेशनल में 14 मैच खेले गए हैं, भारत में 13 और बांग्लादेश में महज एक में जीत हासिल की है। यानी भारतीय टीम दबदबा बांग्लादेश पर हमेशा से ही बना रहा है। भारत के खिलाफ साल 2019 में बांग्लादेश में दिल्ली में जीत हासिल की थी।

हर्षित और मयंक कर सकते हैं डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 में भारत से तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मयंक यादव डेब्यू कर सकते हैं। दोनों ने पिछले आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे प्रभावित होकर सिलेक्ट ने उन्हें टीम इंडिया में खेलने का सुनहरा मौका दिया है।

टीम इंडिया में सेलेक्ट होने वाले मयंक यादव ने लगातार आईपीएल 2024 में 150 KMPH से भी अधिक तेज गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे।

मयंक केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम से खेलते हैं। वही बात करें हर्षित राणा की वह भी कोलकाता की तरफ से खेलते हुए 13 माचो में 19 विकेट झटके थे।