IND PAK Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल हुआ तय, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

IND PAK Champions Trophy 2025 Schedule: पिछले महीने ही T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम अपने दूसरे आईसीसी किताब की तैयारी में जुट गई है, अब अगला ICC टूर्नामेंट Champions Trophy 2025 फरवरी मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहा है, पाकिस्तान ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है,Champions Trophy 2025 का शेड्यूल तय कर लिया गया है जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

PCB का एकतरफा रवैया पड़ सकता है भारी

ICC Champions Trophy 2025 और उसकी तैयारी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक तरफ रवैया इस पर भारी पड़ सकता है, पाकिस्तान बोर्ड ने अपनी ओर से टूर्नामेंट को लेकर कुछ तैयारी कर ली है, और बाकी तैयारियां जारी है मगर उसने आईसीसी भारत और बाकी सदस्य देशों के साथ कोई चर्चा नहीं की है।

आपको बता दे इन सभी तैयारी के साथ पाकिस्तान इस समय बेहद खुश नजर आ रहा है मगर वह यह भी अच्छी तरह से नहीं जानता है। कि भारतीय टीम उसका खेल बिगाड़ सकती है अब यदि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपनी बात पर अगर काम रहा तो पाकिस्तान की बेज्जती होना बिल्कुल तय है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

T20 Warld Cup 2024 फाइनल में पीसीबी के पास आईसीसी अधिकारियों से बात करने का अच्छा मौका था लेकिन कोई भी PCB अधिकारी फाइनल देखने बारबाडोस नहीं पहुंचा यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अधिकारी वहां पहुंचते हैं, तो आईसीसी के साथ-साथ बीसीसीआई और साउथ अफ्रीका की अधिकारियों से भी बात करने का पाकिस्तान के पास अच्छा मौका था।

आपको बता दें कि BCCI सचिव जैसा पहले ही कह चुके हैं कि, भारतीय टीम अगले साल चैंपियनशिप या किसी अन्य टूर्नामेंट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी मगर यह सब के बीच किसी भी अपनी तैयारी में पूरी तरह मेहता के साथ जुड़ा हुआ है, उनको उम्मीद है कि पाकिस्तान की आयोजन में भारतीय टीम आएगी।

हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है Champions Trophy 2025

भारतीय टीम ने 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पिछली बार 2017 में हुई थी तब पाकिस्तान विजेता बना था उसने फाइनल में भारत को हराया था, 2023 में एशिया कभी पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ था तब भारतीय टीम नहीं गई थी।

इसके बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत किया गया था पाकिस्तान श्रीलंका में हुआ था, यदि इस बार भी भारतीय टीम नहीं जाती है। तो पाकिस्तान की तैयारी को झटका लगेगा साथ ही उसे चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर करानी होगी। बता दे कि अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान जाने से मना किया है।

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

PCB ने Champions Trophy 2025 का शेड्यूल आईसीसी और उसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा गया है। सब जगह से हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी कर लिया जाएगा, मगर इससे पहले या शेड्यूल वायरल हो गया है ब्रिटेन के एक अखबार द टेलीग्राफ में इसे छाप दिया गया है।

इसके अनुसार, Champions Trophy 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा। जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा साथ ही शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होने वाला है।

Champions Trophy 2025 कि सेमीफाइनल मुकाबले 5 और 6 मार्च को खेले जाएंगे, 19 मार्च को किताबी टक्कर यानी फाइनल होना है। यह सेमीफाइनल मुकाबले कराची और रावलपिंडी में होने हैं मगर भारतीय टीम टॉप 4 में पहुंचती है तो, वह अपना सेमीफाइनल लाहौर में खेल सकती है।

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शिफ्ट कर देगा। हालांकि देखने वाली बात यह भी है कि अब तक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने की सहमति नहीं दी है आगे देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment