किसान सम्मान निधि तथा फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य पूरा कराने के लिए सभी तहसीलों में सर्वेयर तैनात किए गए हैं। सर्वेयर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में पटवारी को सहयोग कर रहे हैं। गुढ़ तहसील में तैनात 10 सर्वेयरों को लापरवाही बरतने पर पद से पृथक कर दिया गया है।

Rewa News: धान खरीदी केंद्र को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन

इस संबंध में एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने बताया कि राजस्व महाभियान के दौरान पटवारियों तथा सर्वेयरों के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है। अपने कार्य में रूचि न दिखाने तथा लापरवाही बरतने पर हल्का बड़ागांव के सर्वेयर रूचि पटेल, राहुल यादव, आनंद पाण्डेय, शिवेन्द्र पाण्डेय तथा नरेन्द्र तिवारी को पद से पृथक करने के आदेश तहसीलदार गुढ़ ने जारी किए हैं।

इन कैमचारियो पर गिरी अधिकारियों की गाज - Rewa News

इसी तरह पटवारी हल्का सहिजना में विपिन कुमार कुशवाहा, बगदरी ओमप्रकाश बेलदार, बहेरा में संकटमोचन तिवारी, गेरूआर में पुष्पराज साकेत तथा तमरादेश के सर्वेयर ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को भी पद पृथक करने के आदेश दिये हैं। एसडीएम श्री तिवारी ने बताया कि सभी सर्वेयर पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। लापरवाही बरतने पर उन्हें पद से पृथक कर अन्य व्यक्ति को अवसर दिया जाएगा। इससे पहले भी दो तहसीलों में सर्वेयरों को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।

रीवा कलेक्टर ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत विभिन्न अस्पतालों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के जारी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा कराएं।

जिला अस्पताल में जारी नवीन ओपीडी भवन के कार्यों में तेजी लाएं। जिला अस्पताल के समीप स्वीकृत क्षय रोग यूनिट भवन के साथ मलेरिया कार्यालय एवं डीपीएम का भी निर्माण कराएं। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहट, सीएम राइज स्कूल सेमरिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुण्ठपुर के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए।