Ministry Of External Affairs On India Tour Of Pakistan: क्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी? इस वक्त भारत के विदेश मत्री एस जयशंकर SCO की बैठक के लिए पाकिस्तान के दौरे पर हैं।

क्या इस दौरान क्या दोनों देशों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के रूख पर बात हुई? इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे के दौरान क्रिकेट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

इसका मतलब साफ है कि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जमीन पर ना खेलने का जो फैसला है अभी तक इस पर कायम है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत ने अपना रूख साफ कर दिया है।

भारत ने साफ तौर पर कह दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी, भारत की तरफ से एक सुझाव भी दिया गया है कि अगर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजन किया जाता है तो भारत तैयार है।

वहीं, पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत से अपील की जा रही है कि भारत को पाकिस्तान की जमीन पर आकर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए, लेकिन भारत सरकार की तरफ से भी लगातार अपना रुख साफ करते हुए कहा जाता रहा है आतंक और बातचीत या क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO की बैठक के दौरान भी आतंकवाद का मुद्दा ज़ोर शोर से उठाया

और पाकिस्तान की धरती पर जाकर उसको उसी की भाषा में करारा जवाब दियाइसके अलावा विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान से किसी तरह की औपचारिक कोई बातचीत नहीं हुई है, ना क्रिकेट को लेकर ना किसी अन्य मुद्दे पर... गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है।

लेकिन क्या भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी? फिलहाल, इस सवाल पर संशय बना हुआ है, भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2008 में किया था।