रीवा कलेक्टर के सामने छात्रा ने कहा बनूंगी कलेक्टर और करूंगी सबका न्याय,Video Viral
Rewa Collctar Viral Video: रीवा जिले में कलेक्टर प्रतिभा पाल उमरी स्थित सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंची थीं,जहां उन्होंने छात्राओं से मुलाकात की और उनको मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। छात्राओं से संवाद करते समय एक छात्रा ने प्रतिभा पाल के सामने कहा कि वह पढ़ लिखकर IAS पास कर वह …

Rewa Collctar Viral Video: रीवा जिले में कलेक्टर प्रतिभा पाल उमरी स्थित सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंची थीं,जहां उन्होंने छात्राओं से मुलाकात की और उनको मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। छात्राओं से संवाद करते समय एक छात्रा ने प्रतिभा पाल के सामने कहा कि वह पढ़ लिखकर IAS पास कर वह कलेक्टर बनकर बन लोगों का न्याय करना चाहती है,यह वीडियो वायरल हो गया,साथ ही रीवा कलेक्टर हैरान हो गई।
अपने जीवन में हर कोई पढ़ने वाले छात्र हर किसी का सपना होता है कि वह एक दिन कलेक्टर बनना चाहता है। लेकिन उसके लिए पढ़ाई में कड़ी मेहनत करना पड़ता है।
बालिका छात्रावास उमरी के छात्राओं के कक्ष, भोजन कक्ष एवं भण्डार का निरीक्षण किया। छात्राओं के कमरे में समुचित प्रकाश न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है साथ ही छात्रा की तारीफ भी लोग कर रहे है। कलेक्टर प्रतिभा पाल के सामने ही जिस बहादुरी के साथ जबाव दिया उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। वीडियो नीचे देखें।