CM मोहन यादव कैबिनेट के फैसले - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक चल रही थी जो अब संपन्न हो चुकी है। इस बैठक में कई हम फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों कि जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि, ' जिला पुनर्गठन आयोग 4 से 6 महीने में ये पता लगाएगा कि किस जिले में कौन सा इलाका दूरस्थ है और किस जिले को पुनर्गठित करके शामिल या हटाया जा सकता है। जिसका फीडबैक में तय कि गई बैठकों में लिया जायेगा, उन्होंने ने कहा निश्चित रूप से यह बहुत पुरानी और लंबे समय से चली आ रही मांग रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जो पुनर्गठन आयोग बनाया है और प्रशासनिक इकाई है, वह आने वाले दिनों में काम करना शुरू कर देगी।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के मुताबिक , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं, उनमें काम चल रहा है, उनके लिए भवन स्वीकृत हो चुका था, आज उन 454 केंद्रों के लिए भी पद स्वीकृत हो गए हैं, उनके लिए भी 7900 पद स्वीकृत हो गए हैं, जिसकी भर्ती प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी और इन सबको मिलाकर, सभी विभागों में एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, निर्देश देते हुए बोले पीएससी और मंडल में, ये जो नए स्वास्थ्य केंद्र हैं जो नए स्वरूप में हैं या जो तीन नए जिले उस समय बने थे, उनके भवन का निर्माण कुछ का 50% पूरा हो गया है, कुछ का 60%, जब तक उनका भवन निर्माण 100% पूरा नहीं हो जाता, वहां जो भी मानव संसाधन की जरूरत है, वह उपलब्ध होना चाहिए, उसके लिए हम भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं,

डिप्टी सीएम ने बताया कि कल (23 अक्टूबर) रीवा में क्षेत्रीय औद्योगिक शिखर सम्मेलन हो रहा है, जोकि मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है कि हम संभागीय मुख्यालयों में क्षेत्रीय निवेशकों को जमा करेंगे और जो लोग वहां इच्छुक हैं, उन्हें भर्ती किया जाएगा। हम उन्हें वहां बुलाएंगे और वहां की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। खनिज भंडार कहां हैं? फूड पार्क कहां बनाया जा सकता है? टेक्सटाइल पार्क बनाने की संभावना कहां है? फार्मास्युटिकल सेक्टर में कहां काम हो सकता है? आप जानते हैं कि हमारा इलाका सीमेंट हब है। 40 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन होता है। मेगावाट कोयले से बिजली बनती है। ये वही इलाका है जहां हमने दुनिया का सबसे बड़ा 750 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया था। यहां दिल्ली मेट्रो चलती है और यहां नेशनल पार्क है। तो यहां पर्यटन और निवेश की संभावना है। यूपी से जबलपुर और झांसी और चारों तरफ बहुत बढ़िया फॉलिंग रोड है।