IIT बाबा का यह वीडियो जिसने भी देखा वह हुआ हैरान, कह दिया कुछ ऐसा कानों पर नहीं होगा यकीन
महाकुंभ से चर्चा में रहने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह लगातार मीडिया की सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, शुक्रवार को वह न्यूज नेशन को इंटरव्यू देने स्टूडियो पहुंचे थे। यहां मौजूद धर्मगुरुओं ने उनका व्यक्तित्व जानने की कोशिश …

महाकुंभ से चर्चा में रहने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह लगातार मीडिया की सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, शुक्रवार को वह न्यूज नेशन को इंटरव्यू देने स्टूडियो पहुंचे थे। यहां मौजूद धर्मगुरुओं ने उनका व्यक्तित्व जानने की कोशिश की और कई तरह के सवाल पूछे। लेकिन कुछ सवालों ने बाबा को परेशान कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। हालांकि इससे पहले बाबा ने एक और वीडियो जारी किया जिसमें वह खुद को भगवान बता रहे है. यहां तक कि कह दिया कि जो मुझे भगवान नहीं मानता वह मेरी बनाई दुनिया में क्यों रह रहा है.
मैं बोल रहा हूं। मैं भगवान हूं। - IIT बाबा
सोशल मीडियो के सोहाग बने IIT बाबा ने एक बड़ा दावा कर दिया है. जिसे सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खुद को कोस रहे है. यहां तक कि इस बाबा को पागल तक करार कर चुके है. हाल ही में आईआईटी अभय सिंह बाबा ने खुद को भगवान बताया है. उन्होंने कहां अब तुम्हारा जवाब क्या है " हा या ना" अगर तुम्हारा जबाव ना है तो मेरी बनाई सृष्टि में तुम खुद को कैसे एक्जिस्ट कर रहे तुम्हे तब तो निकला पड़ेगा, उन्होंने कहां अगर तुम्हारा जबाव 'हां" तो तब तुम्हारी जिम्मेदारी मेरी है. कैसे - कैसे तुम्हारी इकोनॉमी और नॉलेज मजबूत कर सकते है.
उन्होंने आगे कहां ना जबाव वाले का कुछ नहीं कर सकते। क्यों मै अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करूं. जो चीज मैने बनाई है और तुम वही चीज मेरे खिलाफ यूस करोगे एगो अहंकार दिखाओगे।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में खलबली मची हुई है। हालांकि यह वीडियो का शॉर्ट क्लिप है जो वायरल की जा रही है। हालांकि IIT बाबा कई बार खुद को भगवान कहां है। यहां तक कि खुद को सृष्टि का रचयिता कहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि "यह तो पागल हो गया है, दूसरे ने लिखा कि" गांजा फूंकता है यह भगवान, " तीसरे ने लिखा कि " भाइयों इसको बॉयकॉट करो, चौथे यूजर ने लिखा कि " यह हमे बेवकूफ बना रहा है.
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। हालांकि शुक्रवार को न्यूज़ नेशन के स्टूडियो में हुई घटना के बाद IIT बाबा की जमकर आलोचना हो रही है।