महाकुंभ से सुर्खियों में रहने वाले IIT बाबा अभय सिंह लगातार मीडिया की सुर्खियों में है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल, शुक्रवार को न्यूज़ नेशन को इंटरव्यू देने के लिए स्टूडियो में पहुंचे. यहां मौजूद धर्मगुरुओं ने इनके व्यक्तित्व को जानने का प्रयास किया और कई तरह के सवाल किए. लेकिन कुछ सवालों ने बाबा को परेशान कर दिया जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी.

IIT बाबा का यह वीडियो जिसने भी देखा वह हुआ हैरान, कह दिया कुछ ऐसा कानों पर नहीं होगा यकीन

IIT बाबा ने मचाया हंगामा, लोग हुए हैरान

आईआईटी बाबा अभय सिंह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि बाबा ने किस तरह से स्टूडियो में बवाल किया है. वीडियो में दिखाई देता है कि जब एक धर्म गुरु IIT बाबा का हाथ पकड़ते हैं तो वह भड़क जाते हैं और वह उस धर्मगुरु पर गरम चाय फेंक देते हैं. इस दौरान स्टूडियो में मौजूद लोगों ने स्थिति को काबू करने का प्रयास किया हालांकि बाबा इसके बाद शांत होकर जमीन में बैठ गए.

अचानक क्यों भड़क गए IIT बाबा

IIT बाबा अभय सिंह इंटरव्यू देने के लिए न्यूज़ नेशन के स्टूडियो रूम में पहुंचे. इंटरव्यू चल रहा था तभी कुछ धर्मगुरु कार्यक्रम में पहुंचे उनको देखते ही बाबा अचानक भड़क गए इस बीच एक धर्म गुरु ने उनसे सवाल कर दिया कि आप धर्म के प्रचारक हैं तो आपको डरने की आवश्यकता क्या है. वहीं दूसरे धर्मगुरु ने उनको पाखंडी करार दे दिया. आरोप लगाया कि वह धर्म को बदनाम कर रहा है. धर्म गुरुओं के इन्हीं सवालों पर बाबा ने जमकर बवाल कर दिया उनका यह हंगामा न्यूज़ नेशन के कमरे में भी कैद हो गया.

जमीन में बैठे बाबा को धर्मगुरु ने कहां पाखंडी

क्लिप में साफ - साफ देखा जा सकता है कि जमीन पर बैठे IIT बाबा पर कुछ धर्म गुरु भड़क रहे है. और उन्हें लगातार भला बुरा कह रहे. इस दौरान बाबा हस रहे और उनके आंखों से आंसू निकल रहे. धर्मगुरुओं ने IIT बाबा की पोल खोलते हुए कहां यह कैसा संत है जो क्रोध करता है। संत तो शांत होता है. लेकिन यह तो पाखंडी है. और धर्म को बदनाम कर रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

IIT बाबा अभय सिंह का VIDEO