अगर नहीं है आपके पास खुद कि जमीन तो सरकारी भूमि को ऐसे बनाए अपना, इस लीगल प्रोसेस से हो जाएंगे मालिक
देश में ऐसे लाखों लोग हैं जिनके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है और वह आसपास एवं अन्य तरीके से भूमि पर निवास कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार भी जमीन पट्टा देने की वचनबद्ध है. नियम के मुताबिक जिनके पास जमीन नहीं है उनको जमीन दे रही है। अगर आपके पास भी अपनी …

देश में ऐसे लाखों लोग हैं जिनके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है और वह आसपास एवं अन्य तरीके से भूमि पर निवास कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार भी जमीन पट्टा देने की वचनबद्ध है. नियम के मुताबिक जिनके पास जमीन नहीं है उनको जमीन दे रही है। अगर आपके पास भी अपनी खुद की जमीन नहीं है और आप सरकारी भूमि में निवास कर रहे हैं फिर भी आपको चिंता है कि कहीं आपके मकान और खेती जमीन को सरकार वापस ना ले ले तो इसके लिए कुछ लीगल तरीके है। तो आईए जानते हैं कि कैसे सरकारी भूमि पर लीगल तरीके से कैसे निवास कर सकते हैं..
सरकारी भूमि और (गैर मालिक जमीन)पर निवास करने के लिए और उस जमीन पर लीगल हकदार बने के लिए तीन तरीके बताए गए हैं। 1. बंदोबस्ती 2. पट्टा और वास्तविक पर्चा
क्या है बंदोबस्ती...कैसे बनवाए
बंदोबस्ती आप उस जमीन का करवा सकते हैं जिसका कोई मालिक ना हो या फिर आप सरकारी भूमि में निवास कर रहे हो। जो आपके आसपास हो या फिर आपको खेती और निवास करने के लिए जमीन उपलब्ध न हो और आपके नजर में कोई ऐसी जमीन हो तो आप उसे पर बंदोबस्ती कर सकते हैं.
इसको बनवाने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने ग्राम पंचायत के सरपंच से एक प्रमाण पत्र बनवाना होता है और लिखवाना होता है कि जिस जमीन में आप निवास कर रहे हैं उसमें आपका 15 से 20 वर्ष पुराना कब्जा है। इसके बाद आपको जमीन के चारों तरफ फोटो लेकर राजस्व विभाग के पटवारी से मिलना होता है
यहां पटवारी आपको भूमि नंबर और नक्शा दे देंगे। जिसको लेकर तहसीलदार को आवेदन करना होता है। सब कुछ सही रहा तो तहसीलदार आपके आवेदन और जमीन नंबर को जिला कलेक्टर के पास भेज देते हैं फिर वहां से जांच टीम बनती है जो जमीन का मूल्यांकन करने के बाद आपको रसीद दे देती है।
ऐसे होता है जमीन का पट्टा
अगर आपके पास जमीन नहीं है और आप चाहते हैं किसी गैर मलिक की जमीन या फिर सरकारी जमीन पर खेती करना तो इसके लिए एक कंडीशन प्रमुख होती है और वह है भूमिहीन का। इसके लिए आपके नाम किसी भी तरह की जमीन नहीं होनी चाहिए, इसके बाद आपके आसपास की खाली भूमि जिस पर आप खेती या फिर घर बनवाना चाहते हैं इसके लिए आपको कुछ बंदोबस्ती के जैसा ही प्रक्रिया फॉलो करना होगा। यह पट्टा आपको सरकार की तरफ से 5 से 10 या 20 वर्षों के लिए दिया जाता है, हालांकि इस पर आपका मालिकाना हक सरकार के बाद ही होता है। यह प्रावधान ( sc/st/OBC) के लिए होता है