ICC new Chairman: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा,जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के नए चेयरमैन,दिसंबर को संभालेंगे पदभार!
ICC New Chairman: वर्ल्ड क्रिकेट में होगा अब भारत का दबदबा आईसीसी के नए चेयरमैन बने जय शाह 1 दिसंबर से संभालेंगे पदभार। ICC New Chairman विश्व क्रिकेट में अब भारत का दबदबा बढ़ने वाला है क्योंकि जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। ICC ने बताया कि शाह को …

ICC New Chairman: वर्ल्ड क्रिकेट में होगा अब भारत का दबदबा आईसीसी के नए चेयरमैन बने जय शाह 1 दिसंबर से संभालेंगे पदभार।
ICC New Chairman विश्व क्रिकेट में अब भारत का दबदबा बढ़ने वाला है क्योंकि जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। ICC ने बताया कि शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। वह 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे, वह फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं अब BCCI को सचिव पद पर नई पोस्टिंग करनी होगी।
BCCI के पद से इस्तीफा देने के बाद 1 दिसंबर से कार्यभार ग्रहण करेंगे,आपको बता दें की जय शाह के चेयरमैन बनने के बाद विश्व क्रिकेट में में भारत का कद और भी बढ़ जाएगा।
ICC चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख आज ही थी। जय शाह के अलावा पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं भरा। जिस कारण शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुन लिया गया। शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी के चेयरमैन भी हैं।
जय शाह ने कहा, "ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करते रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के मल्टिफल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाऊंगा।
ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे। वह 2020 से इस पद पर थे। नवंबर में वह अपना पद छोड़ देंगे,और जय शाह संभालेंगे।