IAS tina dabi video: कलेक्टर का बार-बार भाजपा नेता के सामने सिर झुकाना और आभार जताना चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी इन दिनों नवो बाड़मेर अभियान को लेकर सुर्खियों में हैं। वह दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने अनिवार्य रूप से डस्टबिन लगाने का अभियान चला रही हैं। साथ ही वह फील्ड में जाकर नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई के निर्देश दे रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाजपा नेता सतीश पूनिया के सामने सात सेकंड में पांच बार सिर झुकाती नजर आ रही हैं। इस दौरान आईएएस टीना डाबी पुनिया का स्वागत करते हुए भाजपा नेता ने भी उनकी तारीफ की।

सोशल मीडिया पर लोगो ने बताई वजह

हाल ही में आईएएस टीना डाबी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जहां उन्होंने भाजपा नेता को पांच बार झुका कर प्रणाम किया है लेकिन एक बार भी भाजपा नेता ने टीना डाबी की तरफ नहीं देखा बताया जा रहा है कि शहर में गंदगी होने के कारण नाराज नेता जी प्रशासन को दिशा निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन पर ध्यान नहीं गया जबकि सोशल मीडिया पर कई तरह के कारण बताया जा रहे हैं। लेकिन जो मुख्य वजह थी वह ध्यान ना देने की बात सामने आई. कुछ लोगों का मानना है कि टीना डाबी दलित है। जिस वजह से उन्हें नजरंदाज किया गया।

https://twitter.com/Ashish_Yadav24/status/1849721016714469799?t=tDTwL-JPKuuxYlzszqBaLA&s=19

IAS टीना डाबी कौन है? - IAS tina dabi

दरअसल, यूपीएससी टॉपर टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती देश की मशहूर आईएएस अधिकारियों में होती है। वह राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं। टीना डाबी राजस्थान के कई जिलों में तैनात रह चुकी हैं। कलेक्टर के तौर पर टीना डाबी की पहली पोस्टिंग जैसलमेर में हुई थी। सितंबर 2023 में अपने बच्चे के जन्म के बाद वह छुट्टी पर चली गई थीं। छुट्टी से लौटने के बाद राजस्थान सरकार ने टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर नियुक्त किया है।

मध्य प्रदेश की रहने वाली है टीना डाबी

आईएएस अधिकारी टीना डाबी भले ही राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं। उनका जन्म 09 नवंबर 1993 को भोपाल में हुआ था। उस समय उनके माता-पिता यहीं रहते थे। टीना डाबी का ननिहाल भोपाल में ही है। मां हिमानी डाबी ने भोपाल स्थित MANIT से पढ़ाई की है। वह भी इंजीनियरिंग सेवा की अधिकारी हैं।

जन्म के बाद आईएएस अधिकारी टीना डाबी का बचपन भी भोपाल में ही बीता। भोपाल से उनकी कई यादें जुड़ी हैं। उन्होंने सातवीं तक की पढ़ाई भोपाल स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से की। इसके बाद माता-पिता की नौकरी के चलते टीना डाबी अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं। भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है। यह भारत के मध्य में स्थित है, इसलिए इसे देश का दिल कहा जाता है।

शादियों को लेकर चर्चा में

गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी बनने के बाद टीना डाबी ने सबसे पहले 2018 में आईएएस अधिकारी अतहर खान से शादी की थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई। दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद वह कुछ दिनों तक अकेली रहीं। साल 2022 में उन्होंने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की, जो उनसे 13 साल बड़े हैं। अब टीना डाबी एक बच्चे की मां हैं और जिंदगी खुशहाल है।

https://twitter.com/mukesh1275/status/1849487314575401001?t=0IX8k2TdB-3MmBQFdOdoUA&s=19