IAS tina dabi: पिछले कुछ वर्षों से चर्चाओं में रही टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को राजस्थान सरकार ने 108 IAS अधिकारियों के साथ एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया है। टीना डाबी को बाड़मेर की जिम्मेदारी और उनके पति को जालोर तैनात किया गया है।

राजस्थान कि भजनलाल सरकार के द्वारा गुरुवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. शासन ने गुरुवार को 108 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए है। कैंडर की चर्चित IAS Tina Dabi (टीना डाबी) और उनके पति प्रदीप गवांडे को महत्व्यपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

IAS tina dabi को यहां की मिली जिम्मेदारी

सरकार के द्वारा 2016 बैच कि IAS अधिकारी टीना को बाड़मेर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया है. तत्कालीन टीना डाबी जयपुर मे रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर कार्यरत है। इससे पूर्व वह जैसलमेर कि कलेक्टर थी. वही टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) को जालोर जिले की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले वह बीकानेर उपनिवेशन विभाग कमिश्नर के पद तैनात थे.