IAS Soniya Meena मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली लेडी IAS ऑफिसर मीणा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है, अपने दमदार अंदाज के लिए मशहूर IAS सोनिया की सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है,आइए उनकी सफलता के पीछे के संघर्ष देखते हैं।
IAS Soniya Meena
IAS सोनिया मीणा साल 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं। सोनिया की पहचान एक सुलझे और तेज तर्रार अफसर के रूप में है। सोनिया अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। UPSC की परीक्षा में सोनिया मीणा को 36वीं रैंक मिली थी।
राजस्थान की रहने वाली हैं सोनिया
साल 2013 बैच की IAS सोनिया मीणा मूलतः राजस्थान की रहने वाली हैं। वो एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सोनिया मीणा को एमपी कैडर मिला था।
पिता भी हैं आईएएस अधिकारी
IAS सोनिया मीणा के पिता टीकाराम मीणा भी आईएएस अधिकारी रहे हैं, टीकाराम मीणा 1988 में केरल कैडर में शामिल हुए। सोनिया अपने पिता को ही अपना आदर्श मानती हैं।
दिल्ली में कर चुकी हैं पढ़ाई
IAS अधिकारी सोनिया ने लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया। बाद में जेएनयू से मास्टर किया। ज्यादातर आईएएस अधिकारी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। आईएएस सोनिया मीणा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन
मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ IAS सोनिया के एक्शन की सराहना होती है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े काम किए हैं। यही वजह है कि खनन माफियाओं में उनके नाम का खौफ रहता है।सोनिया मीणा साल 2013 बैच की IAS ऑफिसर हैं।
आईएएस सोनिया मीणा का सलेक्शन जनरल कैटेगरी में हुआ। उनकी ऑल इंडिया रैंक 36 थीं,आपको बता दें की नए जिले मऊगंज में 2 घंटे के लिए डीएम बनाया गया था उसके बाद आदेश बदल दिया गया।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा