IAS Soniya Meena: जानिए कौन? हैं मऊगंज जिले की 2 घंटे वाली कलेक्टर सोनिया मीणा,थर्राते हैं सभी माफिया

IAS Soniya Meena: जानिए कौन हैं मध्यप्रदेश की तेज तर्रार IAS अधिकारी सोनिया मीणा खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन के लिए प्रसिद्ध हैं।

IAS Soniya Meena मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली लेडी IAS ऑफिसर मीणा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है, अपने दमदार अंदाज के लिए मशहूर IAS सोनिया की सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है,आइए उनकी सफलता के पीछे के संघर्ष देखते हैं।

IAS Soniya Meena

IAS सोनिया मीणा साल 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं। सोनिया की पहचान एक सुलझे और तेज तर्रार अफसर के रूप में है। सोनिया अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। UPSC की परीक्षा में सोनिया मीणा को 36वीं रैंक मिली थी।

राजस्थान की रहने वाली हैं सोनिया

साल 2013 बैच की IAS सोनिया मीणा मूलतः राजस्थान की रहने वाली हैं। वो एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सोनिया मीणा को एमपी कैडर मिला था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पिता भी हैं आईएएस अधिकारी

IAS सोनिया मीणा के पिता टीकाराम मीणा भी आईएएस अधिकारी रहे हैं, टीकाराम मीणा 1988 में केरल कैडर में शामिल हुए। सोनिया अपने पिता को ही अपना आदर्श मानती हैं।

दिल्ली में कर चुकी हैं पढ़ाई

IAS अधिकारी सोनिया ने लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया। बाद में जेएनयू से मास्टर किया। ज्यादातर आईएएस अधिकारी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। आईएएस सोनिया मीणा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन

मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ IAS सोनिया के एक्शन की सराहना होती है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े काम किए हैं। यही वजह है कि खनन माफियाओं में उनके नाम का खौफ रहता है।सोनिया मीणा साल 2013 बैच की IAS ऑफिसर हैं।

आईएएस सोनिया मीणा का सलेक्शन जनरल कैटेगरी में हुआ। उनकी ऑल इंडिया रैंक 36 थीं,आपको बता दें की नए जिले मऊगंज में 2 घंटे के लिए डीएम बनाया गया था उसके बाद आदेश बदल दिया गया।

Spread the love

Leave a Comment