IAS Soniya Meena: मध्य प्रदेश की सबसे तेज तारा रात नर्मदापुरम जिले की कलेक्टर सोनिया मीणा एक बार फिर सुर्खियों में है उनको हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जड़ ने नाराजगी जताते हुए कलेक्टर पर अनुचित आचरण करने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं।
मध्य प्रदेश की लेडी सिंघम कही जाने वाली IAS Soniya Meena एक बार फिर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि सोनिया मीणा की गिनती मध्य प्रदेश की तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में होती है। अवैध खनन और माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाही को लेकर IAS Soniya Meena लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।
IAS Soniya Meena को क्या? कहा जज ने
हाई कोर्ट के जीएस अहलूवालिया कलेक्टर सोनिया मीणा को हाई कोर्ट में उपस्थित होने के लिए आदेश दिए थे, लेकिन कलेक्टर सोनिया मीणा ने सीधे अतिरिक्त कलेक्टर के माध्यम से न्यायाधीश को पत्र लिखकर आने की छूट मांगी थी, जिसे लेकर जज साहब नाराज हो गए और सोनिया मीणा को फटकार लगाई।
हाई कोर्ट के जीएस अहलूवालिया ने कहा कि कोई भी अधिकारी अपनी बात सरकारी वकील के जरिए कोर्ट मिल सकता है इस तरह से सीधे जज को चिट्ठी भेजना उचित नहीं है। अगर किसी भी अधिकारी को कुछ कहना है तो वकील के माध्यम से कह सकता है, लेकिन ऐसे सीधे तौर पर किसी जज को चिट्ठी भेजना गलत है।
क्या कहा हाईकोर्ट जज अहलूवालिया ने?
हाईकोर्ट के जज अहलूवालिया कहा कि एडिशनल कलेक्टर हैं, तो उन्हें लगता था कि मेरी कलेक्टर है तो कुछ भी कर सकती हैं कोर्ट को मजाक बनाकर रखा हुआ है, जो वकील बात कर रहा है, तो डिप्टी कलेक्टर पीछे खड़े होकर मुझे कलेक्टर का लेटर दिखा रहा है।
जज साहब ने आगे कहा कि सीधे सस्पेंड करने का निर्देश देता हूं फिर देखता हूं कि कौन आपको कुछ समझ नहीं आता SDM समझते हैं, कि हाई कोर्ट जज को कलेक्टर ने लेटर लिख दिया तो सब कुछ हो गया है। वही जज में सोनिया मीणा पर अनुच्छेद आचरण के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी सचिव को दिए है।
कौन है IAS Soniya Meena
सोनिया मीणा साल 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं सोनिया मीणा की पहचान एक सुलझी और तेज सरदार अफसर के रूप में की जाती है, वहीं कुछ लोग उन्हें लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं। UPSC की परीक्षा में सोनिया मीणा को 36वीं रैंक मिली थी,10 साल के अपने कार्यकाल में IAS सोनिया ने कई माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानिए कहां की है IAS Soniya Meena
आईएएस अधिकारी सोनिया मीणा मूलत राजस्थान की रहने वाली है, यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सोनिया मीणा को एमपी कैडर मिला था। आपको बता दे कि सोनिया मीणा सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं इंस्टाग्राम में मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।
सोनिया मीणा काफी तेज तर्रार आईएएस अधिकारी हैं। प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वालों को मोटिवेट करती हैं और अपने सरकारी कामों के फोटो और विडियो इंस्टाग्राम में शेयर करती रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ चुकी है लोग उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी फॉलो करते हैं और उनसे सीखते हैं।
नए जिले मऊगंज की थी 2 घंटे के लिए कलेक्टर
विधानसभा चुनाव के दौरान अप्रैल माह में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मऊगंज जिला बनाने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा था कि आगामी 15 अगस्त को मऊगंज मुख्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा।
MP की तेज तर्रार IAS अधिकारी सोनिया मीणा को मऊगंज कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन उसके 2 घंटे बाद ही आदेश बदल गया।आदेश बदलने के बाद प्रशासन ने आईएएस अधिकारी अजय श्रीवास्तव को मऊगंज कलेक्टर के रूप में पदस्थापित किया गया। IAS अजय श्रीवास्तव अभी मऊगंज कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा