IAS Puja Khedkar: जानें कौन? हैं वो कलेक्टर जिनसे पंगा लेना पूजा खेडकर को पड़ा भारी, उन पर भी लग रहे 2 आरोप

IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS Puja Khedkar के विवाद के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पुणे का वह कलेक्‍टर कौन है, जिसे पूजा खेडकर को पंगा लेना इतना भारी पड़ गया कि उनकी ट्रेनिंग तक रद्द कर दी गई और उनको अब लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी वापस बुला लिया गया है।

उन्हे 23 जुलाई तक यहां रिपोर्ट करने को कहा गया है लेकिन इसी बीच पुणे के उस कलेक्टर पर भी एक सनसनीखेज आरोप लग गया है, चौंकाने वाली बात यह है कि यह आरोप किसी और ने नहीं पूजा खेडकर ने ही लगाया है। IAS Puja Khedkar ने पुणे DM पर उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।

IAS Puja Khedkar क्या हुआ विवाद

IAS Puja Khedkar पर आरोप है कि महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे DM सुहास दिवसे से वीआईपी सुविधाओं की डिमांड की थी पूजा ने जॉइन करते ही कलेक्टर से गाड़ी बंगला और कर्मचारियों की मांग की थी, जिसके बाद पुणे कलेक्‍टर सुहास दिवसे ने सामान्‍य प्रशासन विभाग जीएडी को लेटर लिखकर पूजा खेडकर की शिकायत कर दी थी।

बताया जाता है कि सुहास दिवसे ने 24 जून को पूजा खेडकर को लेकर शिकायत की थी, जिसमें दिवसे ने सामान्‍य प्रशासन विभाग को आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर की ओर से कलेक्‍टर ऑफिस में सुविधाओं को लेकर बनाए जा रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अनुचित दबाव के बारे में बताया था, साथ ही यह भी मेंशन किया था कि प्रोबेशनरी आईएएस अफसर होने के बाद भी पूजा खेडकर स्‍पेशल सुविधाओं की डिमांड कर रही हैं। उनकी ऑडी कार पर भी विवाद देखने मिला है।

IAS Puja Khedkar ऑडी कार पर भी विवाद

आपकों बता दें कि इसके अलावा वह अपनी अपनी निजी ऑडी कार पर लाल नीली बत्‍ती और महाराष्ट्र सरकार लिखी हुई नंबंर प्‍लेट का भी प्रयोग कर रही हैं बता दें कि पूजा खेडकर को पुणे कलेक्‍टर ऑफिस में 3 जून 2024 को असिस्‍टेंट कलेक्‍टर के रूप में नियुक्‍त किया गया था।

सुहास दिवसे ने अपने लेटर में लिखा था कि पूजा खेडकर के पिता ने कलेक्‍टर ऑफिस के अधिकारियों से कहा था, कि उनकी बेटी पूजा खेडकर के पहुंचने से पहले उनके लिए केबिन घर आदि की व्‍यवस्‍थाएं हो जानी चाहिए।

इसी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पूजा खेडकर को लेकर एक से एक खुलासे होने लगे, अब तो खुलासा यह तक हो गया है कि उन्होने UPSC की परीक्षा भी फर्जी कागजों के आधार पर दी है।

कौन हैं पुणे कलेक्‍टर जिनसे हुआ IAS Puja Khedkar विवाद

महाराष्ट्र के पुणे की कलेक्टर का पूरा नाम सुहागपुर से है वह महाराष्ट्र के अंदर के 2009 22 के IAS अधिकारी हैं, इस सुभाष दिल से महाराज सरकार में कई अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं और अपनी भूमिका निभा चुके हैं वो उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के काफी करीबी है।

इससे पहले सुहास दीप से महाराष्ट्र सरकार में कृषि आयोग के पद पर भी रहे, बाद में उन्हें पूरे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य सोपा गया, इसके अलावा उन्होंने भंडारा जिलाधिकारी के रूप में भी काम किया है। सुहास दिवसे पिंपरी चिंचवड़ न्यू टाउन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PCNTDA) के प्रमुख के पद पर भी रहे।

आयुक्त कार्यालय ने पुणे पुलिस को लिखा पत्र

महाराष्ट्र कैडर की 34 वर्षीय अधिकारी पर सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए धोखाधड़ी के तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप है,जिसमें शारीरिक विकलांगता और OBC श्रेणियों के तहत खुद को गलत तरीके से प्रस्तुत करना और पुणे में अपनी पोस्टिंग केदौरान शक्ति और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करना।

शामिल है, विकलांग व्यक्तियों के आयुक्त कार्यालय ने पुणे पुलिस और जिला कलेक्टरेट को खेडकर द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की पुष्टि करने के लिए एक पत्र लिखा है।

Spread the love

Leave a Comment