बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश में 4 IAS अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, इस अधिकारी को मिली हाईकमान - IAS Transfer
IAS Transfer: दिल्ली सरकार के द्वारा हालही में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस स्थानांतरण को लेकर उप राज्यपाल के सक्सेना ने आदेश जारी किए हैं इस लिस्ट में शामिल सभी अधिकारी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे जिन्हें सरकार के द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई है. इससे पूर्व सितंबर की शुरुआती में राजधानी दिल्ली …

IAS Transfer: दिल्ली सरकार के द्वारा हालही में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस स्थानांतरण को लेकर उप राज्यपाल के सक्सेना ने आदेश जारी किए हैं इस लिस्ट में शामिल सभी अधिकारी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे जिन्हें सरकार के द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पूर्व सितंबर की शुरुआती में राजधानी दिल्ली सरकार ने इस नवनीत मान का ट्रांसफर किया था। उन्हें ग्रह विशेष सचिव पद से हटकर MCD पर तैनात किया गया इस नई लिस्ट में इस सचिन शिंदे आयुषी और स्यामक एस जैन ,वैरोकपम पुनशीबा का नाम शामिल किया गया है। देखिए किस अधिकारी को कहां तैनात किया गया है।
4 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर 4 IAS Transfer
IAS अधिकारी आयुषी को SDM, उत्तर-पश्चिम, राजस्व विभाग कि कमान सौंपी गई
IAS अधिकारी वैरोपकम पुनशीबा को एसडीएम (मुख्यालय) दक्षिण राजस्थान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है यह 2022 बैच के अधिकारी ह
सचिन शिंदे को अतिरिक्त आयुक्त SCD पद की जिम्मेदारी दी गई है यह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी है।
पोस्टिंग के इंतजार में 2022 बैच के आईएएस अधिकारी श्यामक एस जैन को SDM दक्षिण पश्चिम राजस्व विभाग पर तैनाती की गई है।
