अगर आप सोशल मीडिया लवर है और आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। तो यह आपके लिए खबर है क्योंकि सोशल मीडिया जितना आपके लिए कामदार साबित होता है वैसे ही आपके पर्सनल लाइफ में भी 60% तक भूमिका निभा देता है। मध्य प्रदेश में ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्हें देखने के बाद हैरान हो जाएंगे,

भोपाल के कुटुंब न्यायालय फैमिली कोर्ट ने 28 नंबर को एक पति पत्नी को आपसी रजामंदी से तलाक दिया है। उनका विवाह 12 वर्ष पहले हुआ था और दोनों को एक बेटा भी था तलाक की वजह सोशल मीडिया रील है। पति को पत्नी का सोशल मीडिया पर रील बनाना पसंद नहीं था और पत्नी को होने वाली कमाई को गवाना नहीं चाहती थी।

इसी तरफ एक पति ने शिकायत की कि उसकी पत्नी रील में नया दिखने के लिए प्रतिदिन कपड़े खरीदती है जिस घर का खर्चा बढ़ गया है। तो एक पति की शिकायत है की रील के जुनून में पत्नी बच्चे की देखभाल नहीं करती मुझे भी रील बनाने के लिए तैयार होने के लिए कहती है।

ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें सोशल मीडिया रील लाइक और फॉलोअर्स की चाहत में पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहे हैं जो मनमुटाव के साथ-साथ तलाक का कारण भी है एक्सपर्ट के अनुसार साल 2024 में मध्य प्रदेश के पांच बड़े शहरों के फैमिली कोर्ट ने पति-पत्नी के बीच विवाद के 16000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं

जिनमें से 60 फ़ीसदी यानी 9000 केस में विवाद की वजह सोशल मीडिया रही है। आज आप पढ़ेंगे उन परिवारों की कहानी जो सोशल मीडिया के कारण से बर्बाद हुए साथ ही एक्सपर्ट से जानेंगे कि कैसे सोशल मीडिया कपल्स के बीच विलेन बन रहा है

सोशल मीडिया रील के कारण से पत्नी की हत्या ये मामला

राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने का एक मामला है इसी साल अगस्त के महीने में लेबर कॉलोनी में रहने वाले दिलीप मेहरा ने पत्नी छाया मेहरा की बेरहमी से हत्या कर दी थी दोनों का विवाह 2019 में हुआ था और 4 साल की एक बेटी है

दिलीप पेशे से फोटोग्राफर ऑर्डर पर कार्य करता है छाया दिनभर घर में अकेली रहती थी धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया रील बनाने लगी उसके फॉलोअर्स की संख्या 10000 तक पहुंच गई और लगभग हर रोज वह एक रील पोस्ट करती थी।

पत्नी को डांस का शौक था लेकिन दिलीप उसकी इस आदत के कारण उस पर शक करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद होने लगे दिलीप प्रतिदिन उसके साथ मारपीट करता 26 अगस्त को दिलीप ने अपने माता-पिता को घूमने के नाम पर बाहर भेजा और छाया पर तवे से हमला कर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और खुद थाने में सरेंडर कर दिया

दूसरे के साथ रील बनाई तो पति ने 14 टुकड़े कर दिए

यह घटना राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी का है। करोंद के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली सानिया खान की उसके पति नदीमुद्दीन ने 21 मई को गला दबाकर मर्डर कर दिया इसके बाद डेड बॉडी को कचरा घंटी में जाकर जला दिया जब शव पूरी तरह से नहीं जला तो वहीं दफना दिया

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सानिया के परिजन ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई घटना के 10 दिन बाद 2 जून को नदीमुद्दीन ने थाने में आकर पत्नी की हत्या की बात स्वीकार ली हत्या के पीछे की वजह बताते हैं उसने कहा की पत्नी को रील बनाने का शौक था।

उसने बताया कि किसी एक युवक के साथ उसकी रील देखी गई वह पहले से पत्नी के चरित्र पर शक करता था। रील के कारण उसका शक और भी गहरा हो गया इसलिए उसकी हत्या कर दी

सोशल मीडिया कैसे बन रहा विलेन ?

फैमिली कोर्ट के काउंसिल सेल काउंसल के द्वारा मीडिया को बताया गया कि प्रतिदिन तलाक के तीन चार केस आते हैं राजधानी भोपाल में 7 काउंसलर्स है

एक काउंसलर के पास 30 केश आते हैं इसी तरह से 300 से 350 केस महीने भर में आ जाते हैं जिनमें से 60 फ़ीसदी मामलों में मनमुटाव का कारण सोशल मीडिया

उनके द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया का किसी न किसी प्रकार से दखल होता है चाहे वह इंस्टाग्राम हो या फेसबुक या फिर पति या पत्नी में किसी एक की रील बनाने की आदत हो इन वजहों से दोनों में विवाद बढ़ने लगता है और कई बार नौबत तलाक तक पहुंच जाती है