Mobile Phone की यह खतरनाक सेटिंग, 99% लोगों को नहीं पता, चोरी हुआ फोन कुछ ही मिनट में होगा ट्रैक, जानिए कैसे?
mobile phone की गूगल सेटिंग बदलाव करने से चोरी हुआ मोबाइल फोन आप बड़ी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे कर के द्वारा अगर फोन बंद भी किया गया है तब भी इस सेटिंग को ऑन करने से आसानी से ट्रैक हो जाएगा कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा कीमती मोबाइल फोन चोरी हो जाता है …

mobile phone की गूगल सेटिंग बदलाव करने से चोरी हुआ मोबाइल फोन आप बड़ी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे कर के द्वारा अगर फोन बंद भी किया गया है तब भी इस सेटिंग को ऑन करने से आसानी से ट्रैक हो जाएगा
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा कीमती मोबाइल फोन चोरी हो जाता है और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं हमें कुछ समझ में नहीं आता कि अब हम क्या करें. ऐसे में हमारे पास एक ही ऑप्शन होता है और वह है पुलिस, लेकिन पुलिस के पास भी अत्यधिक कार्य होने की वजह से हमें वहां से भी राहत नहीं मिल पाती.
पर ज्यादा चांस होते हैं कि आपका फोन पुलिस ढूंढ निकालेगी, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके मोबाइल डिवाइस में ही एक ऐसी सेटिंग छुपी होती है कि चोर चाहे आपकी सिम तोड़े या फिर फोन ऑफ कर दे फिर भी आप अपने मोबाइल को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे
mobile phone में ही ऐसी कुछ सेटिंग्स होती है जिसे ऑन कर देने से आपका चोरी हुआ मोबाइल फोन घर बैठे बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर पाएंगे और चोर को पकड़ सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स बाय टिप्स फॉलो करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल फोन चोरी होने से बच जाए तो हमारे साथ अंत तक बन रहे. यहां आपको कुछ स्क्रीन शॉट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है तो आईए जानते हैं. अपना मोबाइल फोन चोरी होने से कैसे बचे?
अपने mobile phone में इन सेटिंग्स को करें ऑन
टिप्स 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग पर जाएं
टिप्स 2. इसके बाद Google में जाएं

टिप्स 3. जिसके बाद All service में जाए

टिप्स 4. यहां जाने के बाद Find my device पर क्लिक करें

टिप्स 5. जिसके बाद find my offline device पर क्लिक करें

टिप्स 6. यहां पर without network को ऑन कर लें।

इसके बाद जब भी आपका mobile phone किसी के द्वारा चोरी किया जाता है तो आप बड़ी ही आसानी से अपने फोन को ट्रैक कर पाएंगे
मोबाइल ऑफ के बाद भी होगा ट्रैक
अगर हमारे द्वारा अपने mobile phone की यह सेटिंग ऑन कर ली जाती है तो चोर के द्वारा चाहे हमारे फोन की सिम निकाल ले या फोन स्विच ऑफ भी कर दे तब भी हम बड़ी आसानी से अपने डिवाइस को ट्रैक कर पाएंगे. अधिकतर ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल फोन की सेटिंग नेटवर्क मोड में रखते हैं जिसके कारण मोबाइल ऑफ होने पर हम अपने फोन को ट्रैक नहीं कर पाते है.
लेकिन इस मोबाइल सेटिंग से अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम अपने फोन को बंद होने पर भी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे और पुलिस थानों की झंझट से दूर रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए इस इंस्टाग्राम वीडियो को फॉलो कर स्टेप बाय स्टेप समझ सकते हैं.