Mp holiday: mp Mohan government good news to MP, one more day of government holiday, know the reason मध्य प्रदेश में एक दिन का और सरकारी अवकाश कर दिया गया है। राज्य सरकार ने 13 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर और सीहोर जिले के बुधनी में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के लिए घोषित किया गया है।

मतदान के दिन इन दोनों जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा भी कर दी गई है इन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर अवकाश की घोषणा कर दी गई है आपको बता दे कि इन विधानसभा क्षेत्र के जीते हुए प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव लड़े थे जिन्हें जीत हासिल हुई थी विधायक पद से इस्तीफा देकर सांसद पद का शपथ ग्रहण कर चुके हैं और इन खाली सीटों पर अब एक बार फिर से उपचुनाव होने हैं ।

जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के इन जिलों के विधानसभा में एक और दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। बुधवार को दोनों विधानसभाओं में नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब विजयपुर विधानसभा में 11 और बुधनी विधानसभा में कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।

मप्र के श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 - विजयपुर और सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 - बुधनी में बुधवार, 13 नवंबर को सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इन दोनों जगहों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दिन अवकाश दिया गया है।

विजयपुर और बुधनी विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। विधानसभा उपचुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई। नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन विजयपुर में 1 और बुधनी में 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि अब विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के शपथ पत्र सहित सभी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ के लिंक पर देखी जा सकती है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुखवीर सिंह के अनुसार दोनों विधानसभाओं में 13 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को एक साथ की जाएगी। मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान भारी मतों से विजई हुए थे मगर शिवराज सिंह चौहान की जीत के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था हालांकि शिवराज के चेहरे पर ही मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार काबिज हो पाई है क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से ठीक पहले लाडली बहना योजना चला कर सभी मतदाताओं का रुख अपनी और खींच लिया था।

इसके बाद उन्हें भारी मतों से विधानसभा चुनाव में विजय मिली मगर उनकी जगह मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया था जिसके बाद लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया था जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी बाजी पलट दी और वह चुनाव जीत कर सांसद बन गए जिन्हें अब देश का केंद्रीय कृषि मंत्री बना दिया गया है जो कृषि मंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक के बाद एक बड़ी घोषणा एक कर रहे हैं