Diwali Offers: दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है ऐसे में हीरो स्प्लेंडर अपने ग्राहकों को लुखाने के लिए कई तरह के ऑफर पेश करने जा रही है। हीरो स्प्लेंडर इस दिवाली और धनतेरस पर कई लाख बाइक सेल करने का आंकड़ा लगा रहा है। लेकिन उससे पहले ही हीरो स्प्लेंडर ने शुभ मुहूर्त (shubh muhurat is here) का गिफ्ट पैक लॉन्च कर दिया है। इस गिफ्ट पैक से ग्राहकों को 5000 हजार की छुट दी जायेगी जिसकी एलटीडी स्टार्टिंग 1999 जिसका लाभ सीधे 5 हजार होगा।
आम दिनों में यह बाइक 76 हजार से 89 हजार तक आती है। लेकिन दिवाली के वजह और महासेल के मौके पर कंपनी ग्राहकों को और किफायती ऑफर्स दे सकती है। इस शुभ मुहूर्त प्लान का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी या फिर हीरो स्प्लेंडर प्लस कि www.Heromotocorp.Com आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा