Heritage Train MP: मानसून में अगर आप भी करना चाहते हैं, जन्नत की सैर तो मध्य प्रदेश टूरिज्म ने हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की है। जो आपको पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 KM का सफर कराएगी। प्रदेश में मानसून के हरियाली के बीच हर कोई अच्छी-अच्छी जगह पर घूमना चाहता है इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार में इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। Heritage Train पूरा शेड्यूल और किराए के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

हर वर्ष मानसून के मौसम में पातालपानी से कला कुंड के लिए हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की जाती है,10 किलोमीटर लंबी यात्रा को जन्नत की यात्रा के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान पर्यटकों को ऐसा नजारा देखने को मिलता है,जो शायद कभी जेहन से ना उतरे, आज से इस ट्रेन की बुकिंग शुरू की गई है। जो भी दस किलोमीटर लंबे इस खूबसूरत सफर को तय करना चाहते हैं अच्छा मौका है।

अगर आप भी इस जन्नत की सैर करना चाहते हैं तो Heritage Train ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। बिल्कुल भेज देर न करें जल्द से जल्द अपने लिए बुकिंग करें वरना सीट भर सकती है। आप यह सुहाना सफर हफ्ते में दो दिन ही कर सकते हैं, 20 जुलाई को संसद शंकर लालवानी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने के बाद या फिर मानसून में शुरू होगी।

आपको बता दें कि पातालपानी से ये ट्रेन सुबह 11 बजकर 5 मिनट में खुलेगी। कालाकुंड जाने तक ये अपने यात्रियों को ऐसे मनमोहक नजारे दिखाएगी, जिसे सिर्फ ख्यालों में सोचा जा सकता है, आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा कि आप वाकई ऐसी खूबसूरती निहार रहे हैं।

Heritage Train का किराया कितना है

Heritage Train से आने जाने का अलग-अलग टिकट की बुकिंग करनी होती है जहां एक कोच का टिकट 265 का है वही नॉन एसी के लिए मात्र ₹20 देने होंगे। आप ट्रेन संख्या 52965 और 52966 पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज की बुकिंग सभी IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से कर सकते हैं, फिलहाल यात्रियों को पातालपानी तक सड़क मार्ग से जाना होगा।

Heritage Train का पूरा शेड्यूल

पातालपानी श्री काल कुंडली के लिए 2018 में फ्लैग दिखाएं गए थे, इसे हैरिटेज ट्रैक का नाम दिया गया था उसके बाद से शुरू गई गई ट्रेन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी। कुछ समस्याओं की वजह से इसको बंद कर दिया था लेकिन घूमने वालों के लिए खुशखबरी है Heritage Train आज से शुरू होने वाली है।

2 घंटे के इस ट्रेन में दो एसी कोच और तीन नॉन एसी कोच लगाए गए हैं, एक कोच में 60 लोग बैठ सकते हैं। ट्रेन 11:05 पर पातालपानी से चलेगी और 1 बजकर 5 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 3:34 तक कालाकुंड से खुलेगी, जो 4:30 पातालपानी आएगी।

रेलवे ने ट्रेन के स्पीड ट्रायल की ड्रोन कैमरों से

पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन कि ऑफिस के लिए प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है लेकिन प्लेटफार्म तक ट्रैक पूरी तरह नहीं लगाया गया था। पश्चिम रेलवे मंडल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनीत गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने ट्रैक पर 110 किमी रफ्तार से डीजल लोको चलाकर ट्रैक का निरीक्षण किया।

पातालपानी स्टेशन पहुंचने का मिलेगा साधन

मानसून में महू के पातालपानी रेलवे स्टेशन से कालाकुंड तक हैरिटेज ट्रेन का संचालन किया जाता है जिसमें यात्रियों को पहाड़, घाट, नदी और कई तरह के सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं, गेज कन्वर्जन कार्य के कारण इसका संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से किया जाता है।

क्या है पातालपानी और कालाकुंड?

इंदौर जिले की महू तहसील में पातालपानी जलप्रपात स्थित है, ये वॉटरफॉल लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है। यही वजह है कि पातालपानी के आसपास का क्षेत्र एक लोकप्रिय पर्यटन व ट्रेकिंग स्थल है, जुलाई के महीने में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं।

बात करें कालाकुंड की तो पातालपानी के पास के क्षेत्र को कालाकुंड कहा जाता है, जो एक कैंपिंग प्वॉइंट भी है, हरी-भरी वादियों के बीच यहां लोग कैंपिंग व पिकनिक का मजा लेते हैं।