रोती हुई हर्षा रिछारिया का महाकुंभ में फिर यू टर्न, माता - पिता गुरुओं ने छोड़ा साथ?, बोली किस्मत में लिखी चीज कोई नहीं छीन सकता
महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के शुरू होते ही निरंजनी अखाड़े के रथ में सवार सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया(Harsha richariya) सुर्खियों में आई वजह थी उनकी सुंदरता वह पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने रोते हुए महाकुंभ छोड़ने का फैसला लिया लेकिन शुक्रवार को दिए बयान पर शनिवार को हर्षा का …

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के शुरू होते ही निरंजनी अखाड़े के रथ में सवार सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया(Harsha richariya) सुर्खियों में आई वजह थी उनकी सुंदरता वह पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने रोते हुए महाकुंभ छोड़ने का फैसला लिया लेकिन शुक्रवार को दिए बयान पर शनिवार को हर्षा का यू टर्न देखने को मिला उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट डाली जिसमे उन्होंने कहां जो लोग मेरे साथ और खिलाफ वह मुझे मजबूत बना रहे है। बल्कि उन्होंने अपने आलोचकों की प्रशंसा कर दी और बोली महादेव जिसके किस्मत में जो लिखे है वही होता है।
रोते हुए महाकुंभ छोड़ने का किया था फैसला
हाल ही में हर्षा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म के रास्ते पर चल रही है और धर्म को जानने का प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोगों ने उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वह पूरे कुंभ में रहकर धर्म को जान सके वह कुंभ जो हमारे जीवन में एक बार आता है आपने कुंभ एक इंसान से छीन लिया है इसका पुण्य का तो पता नहीं लेकिन आनंद स्वरूप जी को इसका पाप जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा 24 घंटे इसी कॉटेज में रहने से अच्छा है मैं महाकुंभ छोड़कर चली जाऊं..
कल के बाद हर्षा का आज यू टर्न
हर्षा रिछारिया ने कल जिस प्रकार वीडियो में बयान दिया उससे यही लग रहा था कि वायरल गर्ल इन सबसे दूरी बना लेगी। लेकिन शनिवार को करीब 11 बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और बयान जारी करते हुए अपने प्रशंसकों और आलोचकों की तारीफ कर दी और कह दिया कि यही वह लोग हैं जो मुझे मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग आज मुझे तोड़ रहे हैं.. नीचे गिर रहे हैं.. बर्बाद कर रहे हैं.. साथ छोड़ रहे हैं.. यह लोग मेरे इरादों को मज़बूत कर रहे है। और समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे है।
किस्मत में हो राज्य अभिषेक, तो वह होकर रहता है
हर्षा ने अचानक किस्मत का रुख किया है उन्होंने कहा है कि जब किस्मत में राज्याभिषेक होता है तो चाहे आप जितने भी साल का वनवास क्यों न काट ले राज्य तिलक होकर ही रहता है। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए जीवन में कितनी भी कठिनाई आए लोग कितना ही षड्यंत्र कर ले माता पिता आपके गुरु भी साथ छोड़ दें तो भी आपसे कोई वह चीज नहीं छीन सकता जो आपकी किस्मत में लिखा है।