Hardik pandya divorce: 4 साल का प्यार और तीन बार शादी एक पल में टूटी, हार्दिक और नताशा का तलाक, पांड्या ने खुद दी जानकारी

Hardik pandya divorce: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा ऐलान किया है। इंस्टग्राम पर पोस्ट कर अपने तालक के बारे में जानकारी साझा की है। पंड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि पत्नी नताशा स्टानकोविक से तलाक ले लिया है, पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं। अपनी भावुक पोस्ट में पंड्या ने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है।

आपको बता दें कि पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान में 2020 में कोर्ट मैरिज की थी 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने उनके घर एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम अगस्त रखा गया। नताशा और पंड्या ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी।

Hardik pandya ने लिखा रिश्ता बचाने की कोशिश

इंडियन क्रिकेट टीम का ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना रिश्ता बढ़ाने की भरपूर कोशिश की थी। लेकिन कुछ भी हल नहीं निकला फिर पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि दोनों को अलग होना पड़ा है, अब सवाल यह है कि उनके बेटे अगस्त्य की देखभाल कौन करेगा।

इसका जवाब पंड्या ने अपनी पोस्ट में ही इशारों में दिया है पंड्या ने कहा है कि, वो और नताशा दोनों ही मिलकर को-पेरेंट्स बनकर अगस्त्य की देखभाल करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hardik pandya मैं अपनी पोस्ट में लिखा 4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैं आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा कि हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया मगर हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है कि हम दोनों अलग हो जाएं।

Hardik pandya ने आगे लिखा कि हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े’।

Hardik pandya ने किया बेटे का जिक्र

भारतीय टीम के इस ऑलराउंडर ने अपनी पोस्ट में आगे बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है, और बताया है कि उनकी देखभाल कौन करेगा उन्होंने लिखा हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं। जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा, हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे।

Hardik pandya ने आगे लिखा हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले, और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकेंगे हम आखरी दम तक करेंगे। उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि, आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे।

नताशा अपने बेटे के साथ लौट गईं सर्बिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्दिक की पत्नी नताशा अपने घर साइबेरिया लौट चुकी है और उनके साथ में उनके बेटे अगस्त्य भी दिखाई दिए हैं। नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक में हुआ था। वो 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं।

Hardik pandya से छिन गई उपकप्तानी

BCCI ने श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है रोहित के T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि हार्दिक पांड्या भी कप्तानी की रेस में थे यही नहीं हार्दिक से उप कप्तानी भी छिन गई है और T20 में सुमन गिल को नया उप कप्तान बनाया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले जून महीने में T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, उस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या टीम के हीरो थे, अब हार्दिक को श्रीलंका दौरे पर जाना है उन्हें सिर्फ T20 टीम में चुना गया है ना ही उनको उपकप्तानी मिली है, और ना ही उनको कप्तान बनाया गया है। जबकि वह रेस में सबसे आगे थे। साथ ही बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में शामिल नहीं किया है वह श्रीलंका में सिर्फ T20 खेलेंगे।

हार्दिक पंड्या रिकॉर्ड बतौर कप्तान

हार्दिक पांड्या ने अभी तक कुल 16 मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है, इस दौरान भारतीय टीम ने 10 मैच जीते हैं, जबकि पांच मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच टाई पर छूटा था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती हैं, जबकि लेखVवेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 सीरीज गंवाई भी है।

कप्तानी के दौरान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 26.90 की औसत से कुल 296 रन बनाए हैं और 26.50 के औसत से कुल 12 विकेट चटकाए हैं। कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन औसत है।

Spread the love

Leave a Comment