शीतकालीन अवकाश के चलते रद्द होगी अर्धवार्षिक परीक्षा, 26 तारीख से शुरू होने वाले एग्जाम कि अगली तारीख घोषित
राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से शीतकालीन अवकाश में अर्धवार्षिक एग्जाम रखे जाने को लेकर नया मुद्दा खड़ा हो गया है. शिक्षक संगठन इसका विरोध कर रहे थे जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश में परीक्षा न करने का फैसला लिया है। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक था. लेकिन …

राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से शीतकालीन अवकाश में अर्धवार्षिक एग्जाम रखे जाने को लेकर नया मुद्दा खड़ा हो गया है. शिक्षक संगठन इसका विरोध कर रहे थे जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश में परीक्षा न करने का फैसला लिया है। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक था. लेकिन विभाग ने 26 और 27 दिसंबर को भी अर्धवार्षिक परीक्षा रख ली थी अब निदेशालय के द्वारा कहा गया है कि 27 दिसंबर की परीक्षा 14 दिसंबर को और 26 दिसंबर की परीक्षा 16 दिसंबर को होगी
शिक्षक संगठनों ने एक दिन में दो-दो परीक्षाएं रखने एवं शुल्क में वृद्धि का विरोध किया है. अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तु के अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल के मुताबिक समान परीक्षा के नाम पर शुल्क में वृद्धि कर अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ हा देना गलत है शुल्क में वृद्धि केंद्रीकृत करना भी गलत है अगर इसकी आवश्यकता है तो परीक्षा को निशुल्क कर दिया जाए इस पूरे मामले में सीएम से शिकायत की गई है
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ के महामंत्री डॉक्टर अशोक जाट के मुताबिक कठिन विषयों की परीक्षाओं के बीच उचित अंतराल भी नहीं बनाए गए हैं जिसके चलते बच्चे परेशान होंगे राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विपिन प्रकाश के अनुसार शीतकालीन अवकाश में परीक्षा का विरोध हमारे द्वारा किया गया अब टाइम टेबल में बदलाव से शिक्षकों को राहत मिलेगी एवं असमंजस की स्थिति दूर होगी।
निदेशालय की तरफ से नवीन से 12वीं तक अर्धवार्षिक एग्जाम राज स्तर पर कराए जाएंगे निदेशालय ने अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि 17 से 27 दिसंबर निर्धारित की है जिसमें अब बदलाव होगा।