गुमशुदा: गुमशुदा की तालाश 12 वर्षीय बच्चा हुआ लापता , किसी को दिखे तो पुलिस को दे सूचना
गुमशुदा: अभिनव त्रिपाठी उर्फ रामू पिता अस्वनी त्रिपाठी उम्र 12 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 गुड़िया तालाब शंकरगढ़ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो अचानक कल से लापता हो गया है जिसका रंग गोरा सीने में जले का निशान है हाफ शर्ट गुलाबी रंग का पेंट हाफ पीले कलर का पहने हुए …
गुमशुदा: अभिनव त्रिपाठी उर्फ रामू पिता अस्वनी त्रिपाठी उम्र 12 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 गुड़िया तालाब शंकरगढ़ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो अचानक कल से लापता हो गया है जिसका रंग गोरा सीने में जले का निशान है हाफ शर्ट गुलाबी रंग का पेंट हाफ पीले कलर का पहने हुए हैं अगर किसी भी सज्जन को यह बच्चा दिखाई दे तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना दें या तो स्थानिय पुलिस को जानकारी दें धन्यवाद।

Next Story