Govinda: सुबह करीब 5 बजे गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ करके अलमारी में रख रहे थे तभी गलती से मिस फायर हो गया और गोली उनके पैरों में आ लगी।

Govinda बॉलीवुड किस सुपरस्टार गोविंद से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है अभिनेता गोविंदा को गोली लगी है, यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना कोई सूची समझी साजिश नहीं बल्कि लापरवाही थी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 5:00 गोविंद अपने रिवाल्वर साफ कर के अलमारी में रख रहे थे तभी गलती से मिसफायर हो गया और गोली उनके पैर में जा लगी आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, मध्य प्रदेश में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जानकारी के अनुसार गोविंदा स्वस्थ बताए जा रहे है।

ग्वालियर में गई थी प्रॉपर्टी डीलर की जान

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसने हर किसी को चौंका दिया था। ये पूरा मामला जून 2020 का है जब एक प्रॉपर्टी डीलर की लापरवाही ने उसकी जान ले ली, जानकारी के अनुसार

42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर राघवेंद्र सिंह अपनी 315 बोर की लाइसेंसी बन्दुक की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली राघवेंद्र के पेट को छेदते हुए निकल गई। इस हादसे में उनकी जान चली गई।

गनमैन की लापरवाही से चली गोली

एमपी के गुना जिले में एडिशनल एसपी के गनमैन से ऐसी ही गलती हुई थी। जानकारी के अनुसार गनमैन द्वारा पिस्टल साफ करते समय अचानक गोली चल गई। ये गोली सीधा ड्राइवर के पैर में जा लगी। इसमें किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस एक लापरवाही के चलते किसी की जान जा सकती थी।