MP Jobs: मध्य प्रदेश हाइकोर्ट में 8वीं और 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन
Madhya Pradesh Jobs 2025: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के तीनों खंड में लिफ्ट मैन वाहन चालक और इलेक्ट्रीशियन पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है, 5 हजार से 20 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन निर्धारित किया गया है।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जबलपुर, खण्डपीठ इंदौर एवं खण्डपीठ ग्वालियर में चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) कर्मचारी, खण्डपीठ इंदौर में लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर) एवं मुख्यपीठ जबलपुर में वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के पदों पर भर्ती वर्ष-2025 हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। 13 मई से आवेदन शुरू हो गए जो 28 मई तक भरे जाएंगे, सभी खंडों में कुल 69 पद पर वेकेंसी जारी हुई है। जिसमें लिफ्टमैन, वाहन चालक, तकनीकी जैसे पद शामिल है। इस भर्ती के लिए 18 से 35 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क अनारक्षित 200 रुपए और आरक्षित वर्ग दिव्यांग 100 रुपया है।
यह दस्तावेज जरूरी
अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ अपलोड किये गये, स्वयं की शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज तथा अनुभव प्रमाण पत्र आदि समस्त मूल (ओरिजिनल) दस्तावेज एवं फोटो परिचय-पत्र लाना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार के पूर्व अभ्यर्थी के सभी दस्तावेजों की जांच उसके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ अपलोड किये गये दस्तावेजों से मिलान करते हुए की जावेगी और केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की जावेगी, जिनके दस्तावेज जांच उपरांत प्रथम दृष्टया सभी दृष्टिकोण से पूर्ण पाये जायेंगे। कोई भी अभ्यर्थी जो मूल दस्तावेज नहीं लाता है अथवा ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ अपलोड किये गये दस्तावेजों से मूल का मिलान नहीं होता है अथवा जानकारियों में भिन्नता पाई जाती है तो उसे साक्षात्कार की अनुमति प्रदान नहीं की जावेगी।
नियम और शर्त :-
1. अभ्यर्थी को लिफ्टमैन एवं वाहन चालक के पद हेतु अपना अनुभव प्रमाणित करने के लिये नियोक्ता / सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अनुभव की अवधि कम से कम 02 वर्ष होनी चाहिए।
2. वायरमैन लाईसेंस प्राप्त करने हेतु आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता, लिफ्टमैन के पद की पात्रता का आकलन करने के लिये अयोग्यता का गठन नहीं करेगी।
3. "योग्य मैकेनिक" की विशिष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता, वाहन चालक के पद हेतु आयोग्यता का गठन नहीं करेगी।
4. वे अभ्यर्थी जो च्वाईस कोटा के अंतर्गत "को टर्मिनस आधार पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में पदस्थ माननीय न्यायाधिपति के अधीन काम कर रहे हैं. उन्हें इस कोटे का लाभ लेने के लिए संबंधित माननीय न्यायाधिपति द्वारा जारी अपना सेवा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
5. सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 03 वर्ष की छूट दी जावेगी।
6. अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र में स्वयं की शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र/अंकसूची के अनुसार ही जानकारियों दर्ज करना अनिवार्य है, कोई विसंगति स्वीकार्य नहीं होगी।
कैसे करें आवेदन/ प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र साक्षात्कार के पूर्व उच्च न्यायालय म०प्र० की वेबसाईट पर जारी किये जायेंगें, जिसका प्रिंट अभ्यर्थी को स्वयं निकालना होगा जिसके लिए अभ्यर्थी को अपना क्रिडेंशियल्स दर्ज करना होगा। प्रवेश पत्र में वर्णित निर्देशों का पालन करना अभ्यर्थी के लिये अनिवार्य होगा अन्यथा उसे आगामी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से निरर्हित कर दिया जायेगा।
साक्षात्कार केंद्र और तिथि:-
अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियत्त की गई तिथि में, अभ्यर्थी ने जिस पीठ में (उच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश, मुख्य पीठ जबलपुर एवं खण्डपीठ इंदौर एवं ग्वालियर) भर्ती के लिये आवेदन किया है उस पीठ में या अन्य किसी जिले में (आवश्यकतानुसार) किया जा सकेगा, जिसकी सूचना उच्च न्यायालय की वेबसाईट पर प्रकाशित की जावेगी। अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र में अंकित तिथि को ही साक्षात्कार केन्द्र/जिले में उपस्थित होना होगा, उक्त संबंध में किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति करने का अधिकार नहीं होगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों को संक्षिप्ततः नस्तीबद्ध कर दिया जावेगा।