मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है। लाड़ली बहना योजना पोर्टल से करीब 335,739 महिलाओं के नाम हटाए गए है. जिसमें से 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटाए गए जबकि 60 वर्ष कि उम्र पार कर चुकी 3,19,991 महिलाओं के नाम खुद ब खुद पोर्टल से हट गए है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है कि आवेदन कब होंगे? योजना की राशि कब बढ़ेगी या फिर रिजेक्ट लिस्ट देखना चाहते है तो अंत तक बने रहे..

मध्य प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की योजना के तहत वर्तमान में 1250 रुपए की किस्त हर महीने की 8 से 10 तारीख को जारी होती है। जब से योजना लागू हुई तब से तत्कालीन सीएम से लेकर वर्तमान सीएम तक योजना कि राशि में वृद्धि करने को लेकर कई बार ऐलान कर चुके है। अब एक बार फिर करीब साढ़े तीन लाख महिलाएं अपात्र हुई है।

अब अगले महीने अप्रैल में जारी होगी किस्त

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 22वीं किस्त 1552.73 करोड रुपए और 26 लाख महिलाओं के बैंक खाते में गैस सिलेंडर सब्सिडी के लिए 55.5 करोड रुपए की राशि वितरित किए है. अब 23वीं किस्त अप्रैल में जारी होगी। जिसके अंतर्गत एक बार फिर 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1250 रुपए दिए जाएंगे. हर महीने की 10 तारीख को योजना की राशि जारी होती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 अप्रैल को इस योजना की अगली किस्त जारी हो सकती है।

हर महीने मिलते है 1250 रुपए



लाडली बहना योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मई 2023 में लागू की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना तथा उनके जीवन को बेहतर करना है। वर्तमान में इस योजना के तहत 1250 रुपए के हिसाब से महिलाओं को वार्षिक ₹15000 दिए जाते हैं। इस योजना के लिए 21 वर्ष से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को ₹1000 देने का निर्णय लिया गया था। फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी हुई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि में वृद्धि कर 1250 रुपए किया गया था।

लाडली बहना योजना में जून 2023 से मार्च 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 22 किस्त जारी हो चुकी है

जनवरी 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक योजना में 22 हजार 227.289 करोड रुपए राशि भेजी जा चुकी है। इसके अलावा अगस्त 2023 और 2024 में कुल दो बार लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि का लाभ भी दिया गया है।

ऐसे कर सकते है अपडेट और रिजेक्ट लिस्ट

लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibehnayojna.mp.gov.in पर जाकर वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करके तथा दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद आवेदन नंबर या सदस्य समग्र आईडी क्रमांक दर्ज करके तथा कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी मैसेज आएगा इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाइड करें ओटीपी वेरीफाइड करने के बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें और अपना भुगतान और आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना को लेकर बनाए यह नियम

वर्तमान में इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी सभी विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता सहित) साल 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी गई है.

ऐसी महिलाएं जो खुद और उनके परिवार में कोई टैक्स न देता हो परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए होनी चाहिए अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए परिवार में कोई भी व्यक्ति गवर्नमेंट नौकरी न करता हो घर में ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन ना हो।

अगर कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपए से कम प्राप्त कर रही हो तो उस महिला को भी इस योजना की राशि का लाभ नहीं मिलेगा

विवाहित महिलाओं में विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी योजना में शामिल हो सकती हैं। जिस वर्ष आवेदन किया जाए उस साल एक जनवरी से आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में कोई सदस्य भूतपूर्व सांसद विधायक या फिर किसी भी सरकारी पद का लाभ ले रहा है उस परिवार को भी इस योजना से नहीं जोड़ा जाएगा